Jalaun: डीएम-एसपी ने किया यूपीपीएससी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, दिए नकलविहीन परीक्षा के निर्देश

Jalaun News::जालौन में डीएम राजेश कुमार पाण्डेय और एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2025 की तैयारियों का निरीक्षण किया।

Uzma
By Uzma
Published on: 10 Oct 2025 3:38 PM IST (Updated on: 10 Oct 2025 3:39 PM IST)
Jalaun: डीएम-एसपी ने किया यूपीपीएससी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, दिए नकलविहीन परीक्षा के निर्देश
X

Jalaun News

Jalaun News: जालौन में 12 अक्टूबर को दो पालियों में होने वाली यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर डीएम और एसपी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं को परखते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि परीक्षा पूरी तरह से नकलविहीन कराई जाए। परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा०) परीक्षा-2025 के सुचारु, सकुशल एवं नकलविहीन आयोजन के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।डीएम व एसपी ने आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, सर्वोदय इंटर कॉलेज सहित कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे स्वच्छ पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था और बैठने की उचित व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित की जाएं, ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या नकल की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा पर्याप्त पुलिस बल की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।यह परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को दो पालियों में आयोजित होगी — पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक।पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाएगी तथा परीक्षा केंद्रों के आसपास भीड़ नियंत्रण और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जाएगा।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!