TRENDING TAGS :
Jaluan News: जालौन में पीएम आवास योजना की मांग को लेकर गुलाबी गिरोह का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, पात्रों को अपात्र करने का आरोप
Jalaun News: मंगलवार को गुलाबी साड़ी पहने दर्जनों महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि वे वर्षों से झोपड़ियों में रह रही हैं और कई बार पीएम आवास योजना के लिए आवेदन कर चुकी हैं।
Jalaun News: जालौन के उरई में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत आवास न मिलने से नाराज़ गुलाबी गिरोह की महिलाओं ने पुरुस्वार्थ महिला सेवा संस्थान के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि वे पीएम आवास योजना के लिए पात्र हैं, फिर भी उन्हें योजना के लाभ से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपकर शीघ्र आवास प्रदान करने की मांग की।
मंगलवार को गुलाबी साड़ी पहने दर्जनों महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि वे वर्षों से झोपड़ियों में रह रही हैं और कई बार पीएम आवास योजना के लिए आवेदन कर चुकी हैं। उन्हें पात्रता सूची में शामिल किया गया था, लेकिन बार-बार उनके नाम सूची से हटा दिए गए। महिलाओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से अपात्र लोगों को लाभ दिया जा रहा है, जबकि वास्तविक पात्रों को जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उनके नाम पर प्लॉट होने के बावजूद संबंधित अधिकारी आवास न दिए जाने का हवाला देकर उन्हें अपात्र घोषित कर देते हैं। गुलाबी गिरोह की कमांडर अंजू शर्मा ने कोंच क्षेत्र के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उनकी संस्था की कई पात्र महिलाओं को जानबूझकर अपात्र घोषित किया जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि पात्र महिलाओं को शीघ्र पीएम आवास योजना का लाभ प्रदान किया जाए।ज्ञापन सौंपते समय ललिता देवी, चंदा देवी, ममता देवी, निशा देवी, गिरिजा, सुशीला, सुनीता, बबली, रामकुमारी, सपना, कस्तूरी, राखी, वंदना समेत दर्जनों महिलाएं मौजूद थीं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!