TRENDING TAGS :
Jalaun News: गलत दिशा में चलने वाले वाहनों पर कसा गया शिकंजा, चला विशेष अभियान
Jalaun News: अभियान के तहत उप जिलाधिकारी सुशील कुमार स्वयं टीम के साथ सड़कों पर उतरे और यातायात पुलिस, परिवहन विभाग व स्थानीय थानों की टीमों के साथ मिलकर रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।
गलत दिशा में चलने वाले वाहनों पर कसकर शिकंजा चलाया विशेष अभियान (Photo- Newstrack)
Jalaun News: जालौन में हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर परिवहन विभाग व पुलिस ने गलत दिशा में चलने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है। वहीं कई वाहनों के चालान कर ड्राइवर के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गई है। वहीं लोगों से अपील की गई है कि वह वाहनों को गलत दिशा में ना चलाएं।
जालौन मे रविवार को सड़क सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत उप जिलाधिकारी सुशील कुमार स्वयं टीम के साथ सड़कों पर उतरे और यातायात पुलिस, परिवहन विभाग व स्थानीय थानों की टीमों के साथ मिलकर रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।
अभियान के दौरान कौंच, जालौन, माधौगढ़, उरई आदि स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया ट्रकों को रोका गया, जिनमें से कई का चालान किया गया और कुछ को नियमों के उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गई।अधिकारियों ने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति जागरूक भी किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क पर अनुशासनहीनता, विशेषकर गलत साइड ड्राइविंग, गंभीर सड़क हादसों का कारण बनती है, और इसे किसी भी स्थिति में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों, परिवहन अधिकारियों एवं यातायात पुलिस को निर्देशित किया है कि इस प्रकार की कार्यवाहियाँ नियमित रूप से जारी रहें। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल चालान या जब्ती तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य जनमानस में ट्रैफिक नियमों के प्रति चेतना जागृत करना और एक जिम्मेदार यातायात संस्कृति का निर्माण करना है।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी, यातायात निरीक्षक, परिवहन अधिकारी, थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge