TRENDING TAGS :
Amethi News: चार दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, गायब दिहाड़ी मजदूर की बेटी के पिता की चिंता बढ़ी
Amethi News: परिजन थाने के चक्कर काट रहे है। परिजन गायब बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जता रहे है।
चार दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, गायब दिहाड़ी मजदूर की बेटी के पिता की चिंता बढ़ी (photo: social media )
Amethi News: अमेठी में एक दिहाड़ी दंपति की चार दिन पूर्व गायब बेटी का सुराग लगाने में पुलिस फेल नजर आ रही है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद भी मामले में एक्शन नहीं ले रही है। वही परिजन थाने के चक्कर काट रहे है। परिजन गायब बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जता रहे है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच जारी होने की बात कह रही है।
जिले के अमेठी कोतवाली क्षेत्र के पूरे बल्दू मिश्र मजरे पूरब गाँव निवासी सहदेव गुप्ता सुत देवतादीन गुप्ता ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि 31 मई को वह अपने पत्नी के साथ दिहाड़ी मजदूरी के बाद शाम को घर पहुंचा तो पता चला कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री लापता है। पीड़ित ने दौड भागकर इधर उधर पता किया तो उसे पता लगा कि उसके घर के बगल के ही कमलापति सुत रामसुन्दर व उसके परिवार के लोगों की मिलीभगत से इनका भतीजा सूरज उसकी बेटी को बहला फुसलाकर अगवा करके कहीं बाहर लेकर भाग गया है।
बेटी ने रो-रोकर फोन पर बताई आप बीती
उसके बड़े बेटे ने उसी दिन रात्रि में लगभग 07:30 बजे फोन किया तो बेटी ने रो-रोकर बताया कि वह लखनऊ शहर में सूरज के साथ है, जिसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। पीड़ित ने मोबाइल नंबर का भी जिक्र किया है। जिसके बाद पीड़ित परिवार कमलापति के घर पर पहुँच कर पूछ ताछ किया,इतने में वे लोग भड़क गए। उल्टा पीड़ित को ही डरा धमकाकर, धमकी देते हुए कहा कि जो करना हो कर लो मेरा कुछ नहीं बिगाड पाओगे। मैं किसी से डरता नही हूँ।
पीड़ित परिवार पहले भी किया था अलर्ट
पीड़ित ने आगे बताया कि उक्त लोग सरंहग किस्म के व्यक्ति है। पीड़ित ने इसके पूर्व भी समझाया था कि वे अपने पुत्र को समझा करके रखे।उसके घर से किसी प्रकार का वास्ता सरोकार न रखे। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
सीओ से मिलकर अप्रिय घटना की जताई आशंका
आपको बता दें कि मुकदमा दर्ज कराने के बाद पीड़ित परिवार अपनी पुत्री के लिए पुलिस के चक्कर काट रहा है।चार दिन बीत जाने के बाद जब उसकी पुत्री का कुछ पता नहीं चला तो पीड़ित ने अमेठी सीओ को शिकायती पत्र देकर पुत्री के साथ किसी अप्रिय घटना की आशंका जाहिर किया है। पूरे मामले में सीओ अमेठी मनोज मिश्र ने बताया कि मामले कार्यवाही की जा रही है।युवती को बरामद करने के लिए टीम लगी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!