TRENDING TAGS :
Jalaun News: जालौन में पुलिस मुठभेड़ में दो अंतरराज्यीय लुटेरे गिरफ्तार, एक घायल
Jalaun News: जालौन में मुठभेड़ के दौरान दो अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
Jalaun News: जालौन पुलिस को देर रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जहां चोरी, लूट, टप्पेबाजी की फिराक में घूम रहे दो अंतरराज्यीय बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। वहीं, एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि दूसरे साथी से पूछताछ की जा रही है। जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात जालौन के थाना रामपुर पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चोरी, लूट व टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की खोजबीन शुरू की। इस दौरान बाइक से दो अंतरराज्यीय बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं, पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें प्रमोद दोहरे निवासी कानपुर देहात को पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे साथी जय सिंह निवासी औरैया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
दूसरे साथी से पूरे मामले की पूछताछ
घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है, वहीं दूसरे साथी से पूरे मामले की पूछताछ की जा रही है। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा मय कारतूस, एक अदद मोटरसाइकिल व रुपये बरामद किए गए। वहीं, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार भी मौके पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने बताया कि पिछले दिनों एक किसान के साथ बैंक से रुपए निकालने के बाद टप्पेबाजी की गई थी, जिसके लिए पुलिस के साथ एसओजी को खुलासे के लिए लगाया गया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!