Jalaun News: युवक ने घर के कमरे में लगाई फांसी, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Jalaun News: मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वही घटना की जानकारी परिजनों से ली।

Uzma
By Uzma
Published on: 10 May 2025 4:10 PM IST
Jalaun News
X

युवक ने घर के कमरे में लगाई फांसी  (photo: social media )

Jalaun News: जालौन में युवक ने ग्रहकलह के चलते कमरे के अंदर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। जब पत्नी खाना खाने के बुलाने आई तो उसने पति को रस्सी के सहारे लटकता हुआ देखा।, जिसे देख उसकी चीख निकल गयी। चीखने की आवाज सुनकर परिजन एवं आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वही घटना की जानकारी परिजनों से ली। परिजनों ने बताया कि 8 साल पहले युवक की शादी हुई थी और उसके दो बच्चे भी थे।

जानकारी के अनुसार जालौन की सिरसा कलार थाना क्षेत्र के तरसौर पुरवा में 28 वर्षीय युवक दशरथ सिंह पुत्र शिव ध्यान में गृहकलह के चलते पंखे से लटककर बंद कमरे में अपनी जान दे दी। जब पत्नी अपने पति दशरथ को खाना खाने के लिए कमरे में बुलाने पहुंची तो उसने लटकते हुए देखा तो उसकी चीख निकल गई। आवाज सुनकर परिजन कमरे के पास इकट्ठा हो गए, आवाज सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद लटकते हुए शव को नीचे उतर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं परिजनों से घटना की जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि युवक काफी दिनों से परेशान चल रहा था और वह शराब भी पीने लगा था। इस दौरान आए दिन लड़ाई झगड़ा होता था। दशरथ की शादी करीब आठ साल पहले हुई थी, उसके एक लड़का, एक लड़की है। घटना के बाद पत्नी और परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story