TRENDING TAGS :
40 साल पुराने भूमि विवाद का 2 घंटे में समाधान, 82 वर्षीय बुजुर्ग को मिली राहत जौनपुर में
Jaunpur News: 40 साल पुराने भूमि विवाद का 2 घंटे में समाधान, बुजुर्ग को मिली राहत
Jaunpur Collectorate
Jaunpur News: कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को हुई जनसुनवाई के दौरान एक 40 वर्ष पुराने भूमि विवाद का मात्र दो घंटे में निस्तारण कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया गया।परगना उसराव तहसील मड़ियाहू के निवासी वयोवृद्ध हरिलाल पाल (82 वर्ष) ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन्होंने वर्ष 1985 में आराजी संख्या 531 की भूमि खरीदी थी, लेकिन लेखपाल की त्रुटि के कारण खतौनी में आराजी संख्या 521 दर्ज हो गई। वर्षों तक प्रार्थना पत्र देने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका।
माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा और मुख्य सचिव के निर्देशों के क्रम में इस प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लिया गया। उपजिलाधिकारी मड़ियाहू को निर्देशित किया गया कि समस्या का निस्तारण आज ही किया जाए। साथ ही कानूनगो और लेखपाल को संशोधित अभिलेख सहित उपस्थित होने के आदेश दिए गए।निर्देशों का पालन करते हुए मात्र दो घंटे के भीतर अभिलेख संशोधित कर फरियादी हरिलाल पाल को संशोधित खतौनी उपलब्ध करा दी गई। इस मौके पर उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।
बैठक में संबंधित लेखपाल के प्रति नाराजगी जताई गई और कहा गया कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि पुराने वादों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। किसानों को अनावश्यक परेशान करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।प्रकरण के निस्तारण पर हरिलाल पाल ने मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!