×

Lucknow News: एलडीए समाधान दिवस में उमड़ी भीड़, अवैध निर्माण की शिकायतें लेकर तीसरी बार पहुंचा किसान

Lucknow News: समाधान दिवस में गुरुवार को 62 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 15 मामलों का मौके पर ही एलडीए अधिकारियों ने निस्तारण कर दिया। एलडीए उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 17 July 2025 10:19 PM IST
LDA Samadhan Diwas
X

LDA Samadhan Diwas (Photo: Social Media)

Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा गुरुवार को आयोजित समाधान दिवस में बड़ी संख्या में नागरिकों ने समस्याएं लेकर पहुंचे। इस दौरान नागरिकों ने भूमि विवाद, कब्जे, अवैध निर्माण और अन्य शहरी समस्याओं से जुड़े मुद्दे आएं। समाधान दिवस में गुरुवार को 62 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 15 मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इन सभी मामलों पर एलडीए उपाध्यक्ष ने गंभीर रुख अपनाते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि समयबद्ध कार्रवाई की जाए और ऐसे मामलों में जूनूनपूर्वक कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएं।

बुजुर्ग महिला का मकान हुआ कब्जा

इस दौरान अकबरनगर विस्थापित और वसंत कुंज योजना के अंतर्गत पीएम आवास योजना में रह रहीं सायरा बानो नामक एक बुजुर्ग महिला ने बेहद गंभीर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह दवा लेने के लिए बाहर गई थीं, घर पर ताला लगा था। जब वह लौटीं तो देखा कि कुछ अराजकतत्वों ने ताला तोड़कर उनके घर पर कब्जा कर लिया है। सायरा बानो ने घटना की शिकायत वसंत कुंज पुलिस चौकी और ठाकुरगंज थाने में दर्जकरवाई, लेकिन अब तक न तो पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई की गई और न ही कब्जाधारियों के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाया गया। निराश होकर समाधान दिवस में अपनी फरियाद रखी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़िता को न्याय दिलाया जाए।

रास्ता बंद होने से किसान परेशान

समाधान दिवस में हैबतमऊ पीजीआई निवासी सुनील कुमार गौतम ने आरोप लगाते हुए बताया कि जैस्मिन बानो नाम की महिला सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से अपार्टमेंट का निर्माण कर रही हैं। इस निर्माण के चलते खेत तक जाने वाला सरकारी रास्ता बंद हो गया है, जिससे क्षेत्र के किसानों और आम नागरिकों को अपने खेतों तक पहुंचने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस अवैध निर्माण की शिकायत पहले भी एलडीए से की गई थी, जिसके बाद संबंधित बिल्डिंग को सील कर दिया गया था। लेकिन बावजूद आरोपी ने सील तोड़कर दोबारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, जो न केवल प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना है, वह समाधान दिवस में तीसरी बार आया है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए है।

15 प्रकरणों का निस्तारण का दावा

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण के कमेटी हॉल में आयोजित जनता अदालत दिवस में उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने लोगों की समस्याओें को विस्तारपूर्वक सुना। इस दौरान रजिस्ट्री, नामांतरण, मानचित्र, अवैध निर्माण आदि से सम्बंधित कुल 62 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 15 मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रकरणों के निस्तारण के सम्बंध में समय-सीमा निर्धारित करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। एलडीए का यह प्रयास नागरिकों और प्रशासन के बीच संवाद और भरोसे को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है। इस समाधान दिवस में सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा सहित सभी जोनल अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Reporter

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!