Jaunpur News: बदलापुर पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाई, आरोपी गिरफ्तार

Jaunpur News: बदलापुर पुलिस ने महिला हत्या का खुलासा कर आरोपी वेद प्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया।

Nilesh Singh
Published on: 31 Aug 2025 5:02 PM IST
Jaunpur News: बदलापुर पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाई, आरोपी गिरफ्तार
X

Jaunpur News

Jaunpur News: बदलापुर थाना पुलिस ने 30 अगस्त को हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से आलाकत्ल ईंट, दवाएं और मृतका के पति से जुड़े प्रपत्र बरामद किए हैं।थाना बदलापुर प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार, अच्छेलाल गोड़ निवासी भीलमपुर, थाना सुजानगंज ने तहरीर दी थी कि उसकी पत्नी सन्जू देवी की गला दबाकर व ईंट से हमला कर हत्या कर शव को पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया गया।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 31 अगस्त को सरोखनपुर अंडरपास के पास से आरोपी वेद प्रकाश सिंह उर्फ टिंकू सिंह निवासी कूँहीकला चंदापुर, थाना बदलापुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बिजली का ठेकेदार है और करीब दो वर्ष पूर्व विद्युतीकरण कार्य के दौरान मृतका से परिचय हुआ था। धीरे-धीरे दोनों के बीच संबंध बन गए। मृतका आरोपी पर उसके साथ रहने और पांच लाख रुपये की मांग करने का दबाव डाल रही थी, जिससे परेशान होकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया।

आरोपी ने 28 अगस्त को बदलापुर क्षेत्र में सन्जू से मुलाकात की और कहासुनी के बाद गुस्से में ईंट से सिर पर वार कर उसे पानी में डुबो दिया। वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गया था।पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी छेड़खानी व अपहरण समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हो चुका है। आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!