TRENDING TAGS :
Jaunpur News : बदलापुर पहुँची जयगुरुदेव जी की शाकाहार-सदाचार यात्रा, संत पंकज जी ने दिया संदेश"
Jaunpur News : बदलापुर में जयगुरुदेव जी की शाकाहार-सदाचार यात्रा, संत पंकज जी ने युवाओं को नशा त्याग और भजन साधना का संदेश दिया।
Jaygurudev Baldalpur News ( Image From Social Media )
Jaunpur News : बदलापुर देश में सदाचार का उत्थान होगा, तो दुनिया बदलेगी। हिन्दुस्तान बदलेगा तो दुनिया बदलेगी।” — परिवर्तनकारी बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के इसी प्रेरक संदेश के साथ उनके उत्तराधिकारी संत पंकज जी महाराज की 122 दिवसीय शाकाहार-सदाचार जनजागरण यात्रा गुरुवार को बदलापुर पुरानी बाजार के निकट पूरा मुकुन्द पहुँची।यात्रा के आगमन पर स्थानीय श्रद्धालुओं और नालंदा संगत के प्रेमियों ने फूलमालाओं और पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया। क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूब गया।
सत्संग कार्यक्रम में संत पंकज जी महाराज ने कहा कि जब मनुष्य के पुण्य कर्मों का उदय होता है, तभी उसे महात्माओं का सत्संग प्राप्त होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि महात्मा किसी जाति या कुल से नहीं होते, बल्कि साधना द्वारा अपनी आत्मा का परमात्मा से संबंध जोड़ चुके होते हैं। उनका उद्देश्य केवल समाज को जागृत करना है।
उन्होंने मानस का उदाहरण देते हुए कहा:
“संत मही विचरत केहि हेतु, जड़ जीवन्ह कहँ करत सचेतू।”महाराज जी ने कहा कि सच्चे महात्मा किसी को घर-बार छोड़ने की प्रेरणा नहीं देते, बल्कि गृहस्थ रहकर भी साधुवृत्ति अपनाने की राह दिखाते हैं। संसार नाशवान है, इसलिए जीविकोपार्जन के साथ-साथ भगवान के सच्चे भजन के लिए समय निकालना आवश्यक है।
भजन का अर्थ समझाते हुए उन्होंने कहा:
“भजन केवल गाना-बजाना नहीं है, बल्कि अंतरी कान से वेदवाणी और अनहद वाणी को सुनना है। वहां बिना बजाए छह राग और छत्तीस रागनियाँ सदा बजती रहती हैं।”उन्होंने बताया कि संतों ने इस युग में नामयोग का सरल मार्ग बताया है, जिसे हर व्यक्ति — पढ़ा-लिखा या अनपढ़ — कर सकता है।युवाओं से संवाद करते हुए उन्होंने शाकाहार अपनाने और नशा त्यागने की अपील की। उन्होंने कहा“नवयुवक देश की अमूल्य पूंजी हैं, इन्हें बुरे खानपान और नशे से बचाना समाज का कर्तव्य है।”सभा के अंत में उन्होंने श्रद्धालुओं को आगामी 28 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक मथुरा स्थित जयगुरुदेव नामयोग साधना मंदिर में आयोजित 77वें वार्षिक भंडारा-सत्संग मेले में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
कार्यक्रम की शांति व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा।
इस अवसर पर ऋषिदेव श्रीवास्तव, राम अकबाल प्रजापति, अभिषेक पाल, सुरेश गुप्ता, रमाकांत सिंह, राजन सिंह, उदय मिश्रा, अनिल सिंह (नालंदा संगत), दिनेश सिंह (शेखपुरा), भरत जी (रोहताश), रामानुज कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


