×

Jaunpur News: केक काटकर मनाया गया मुख्यमंत्री का जन्मदिन, बाटी गई ट्राई साइकिल लगाए गए पौधे

Jaunpur News: पर्यावरण दिवस पर विद्यालय परिसर के बाहर एतिहासिक पुराने तालाब पर एक वृक्ष मां के नाम से लोगो ने दो सौ पौधों रोपे गए।

Neelesh Singh
Published on: 5 Jun 2025 7:57 PM IST
Jaunpur News
X

Jaunpur News (Social Media)  

Jaunpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मोत्सव पर गुरुवार को तिकधारी सिंह इंटर कालेज परिसर में राजपूत सेवा समिति के सदस्यों द्वारा 53 दिव्यांग दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल वितरित कर मार्कण्डेय सिंह हाल में केक काटकर विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमआयोजित कर दीर्घायु और यशस्वी होने की कामना किया गया। साथ पर्यावरण दिवस पर विद्यालय परिसर के बाहर एतिहासिक पुराने तालाब पर एक वृक्ष मां के नाम से लोगो ने दो सौ पौधों रोपे गए। अतिथियों ने उक्त ऐतिहासिक तालाब के सुंदरीकरण कराने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को सुशासन और विकास के पथ पर अग्रसर कर नित नए मापदंड स्थापित कर रहा है। आठ साल पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में माननीय योगी आदित्यनाथ जी के जैसे संत का हुआ। और ऐसे ही एक संत का प्रधानमंत्री के रूप में हुआ। दो संत पूरे देश में देख रहे है कि हमारा धर्म, सनातन, हमारा विकास। उन्होंने टीडी कालेज परिसर में स्थित अमृत सरोवर के जीर्णोद्धार के लिए मंचासीन लोगो से मांग किया। कहा कि अगली बार जब यहां कार्यक्रम हो तो इस तालाब को देखने के लिए दूर दूर से लोग आयेगे।

जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र सिंह ने उक्त कार्यक्रम दिव्यांगजनो को समर्पित करते हुए कहा अधिकारियों का काम सरकार की योजनाओं को पात्रता के क्रम में सभी के बीच लाकर एक ऐसा वातावरण सृजित करना है जहां पर गरीब व्यक्ति यह एहसास कर सके कि सरकार में उसकी हिस्सेदारी है उसका भाव है। उत्तर प्रदेश सरकार का एक लक्ष्य एक पौधा मां के नाम, एक पौधा पिता के नाम व एक पौधा अपने गुरु के नाम पर अवश्य लगाए। कहा कि हाइवे के निकलने से जौनपुर में वन का क्षेत्र कुछ घटा है। उसकी पूर्ति के लिए सभी मिलकर पौधा लगाएंगे तभी पर्यावरण की रक्षा होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी का यह निर्देश है कि प्रत्येक जनपद के एक नदी का जीर्णोद्धार कराया जाय। इसके लिए हम सब लोग एक नदी की तलाश कर रहे है और सभी लोग सेवा और संकल्प के साथ उस नदी के जीर्णोद्धार में लगे। बेहतरीन आयोजन के लिए उन्होंने राजपूत सेवा समिति का आभार व्यक्त किया।

विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि महंत से राजनेता बनने तक का उनका सफर कई उतार चढ़ाव और चुनौतियों से भरा रहा। उन्होंने प्रदेश में विकास के मार्ग में बाधक बने माफियाओं को कड़ा जवाब दिया और विकास की राह को आसान बनाया। राजपूत सेवा समिति के सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने आयोजकों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के रूप रेखा के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में शाहगंज के विधायक रमेश सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया, पूर्व विधायक डा. हरेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, बीएचयू के प्रोफेसर आर एन त्रिपाठी, सीटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह, ब्लाक प्रमुख महराजगंज विनय सिंह, ब्लाक प्रमुख मुंगराबादशाहपुर सत्येंद्र सिंह फ़ंटू, टीडी कालेज के प्रबंधक राघवेन्द्र सिंह व सत्य प्रकाश सिंह, भाजपा महामंत्री सुशील मिश्र, वीरेंद्र प्रताप सिंह, रत्नाकर सिंह, कुंवर रवींद्र प्रताप सिंह, अजीत सिंह, प्रदीप सिंह सफायर, शशि सिंह, डा. आलोक सिंह, सिद्धार्थ सिंह, सर्वेश सिंह, डा. अंजना सिंह, डा. विकास सिंह ,आसुतोष सिंह,सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन शरद सिंह व आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. सत्य प्रकाश सिंह ने ज्ञापित किया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story