TRENDING TAGS :
Jaunpur News: गौराबादशाहपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: शातिर अपराधी अजीत यादव अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार, 18 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज
Jaunpur News: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोनारी नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर अजीत यादव पुत्र स्व. शिवधनी यादव, निवासी ग्राम अमरा, अराजी देवली, थाना गौराबादशाहपुर को गिरफ्तार किया।
शातिर अपराधी अजीत यादव अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार (photo: social media )
Jaunpur News: थाना गौराबादशाहपुर पुलिस को शनिवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक शातिर और कुख्यात अपराधी अजीत यादव को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर के नेतृत्व में की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोनारी नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर अजीत यादव पुत्र स्व. शिवधनी यादव, निवासी ग्राम अमरा, अराजी देवली, थाना गौराबादशाहपुर को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध तमंचा (.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस के अनुसार, अजीत यादव के खिलाफ जौनपुर जिले के विभिन्न थानों में 18 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या की साजिश, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास शामिल हैं। वह पहले भी कई बार एनडीपीएस, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा (मु.अ.सं. 176/25) दर्ज किया है और विधिक कार्यवाही जारी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे:
उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह (क्राइम टीम प्रभारी), हे.का. वीरेंद्र यादव, हे.का. शशि कुमार गौतम, का. पीयूष सिंह, मधुबन वर्मा और पीयूष यादव।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!