×

Jaunpur News: कैटर्स से मारपीट के वायरल वीडियो मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

Jaunpur News: हाल ही में कैटर्स को बुलाकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटने के वायरल वीडियो मामले में एक वांछित अभियुक्त शिवम यादव पुत्र रमेश यादव, निवासी बहादुरपुर, सिरकोनी को गिरफ्तार कर लिया है।

Nilesh Singh
Published on: 16 July 2025 8:00 PM IST
Jaunpur News: कैटर्स से मारपीट के वायरल वीडियो मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
X

Jaunpur News

Jaunpur News: थाना जलालपुर पुलिस ने हाल ही में कैटर्स को बुलाकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटने के वायरल वीडियो मामले में एक वांछित अभियुक्त शिवम यादव पुत्र रमेश यादव, निवासी बहादुरपुर, सिरकोनी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस के मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि उक्त अभियुक्त ग्राम राजेपुर के पास सड़क किनारे मौजूद है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक जयदीप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शिवम यादव को धर दबोचा।

पुलिस के अनुसार, यह घटना 9 जुलाई 2025 की है। अभियुक्त शिवम यादव ने अपने सात अन्य साथियों—सनी यादव उर्फ अभिनेष यादव (सरैया), विवेक विश्वकर्मा (छतरीपुर, केराकत), आशीष पाल (हरीपुर), अभिनव सिंह (खालिसपुर), मुकेश यादव उर्फ शक्तिमान (खुटहना), शुभम सोनकर (मझगवा कला) और सौरभ यादव (भगरी)—के साथ मिलकर अनिल यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव, निवासी छतरीपुर (चमाए), थाना केराकत को भगरी ईंट भट्ठा के पास बुलाया था। वहां उन्होंने अनिल यादव को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा था।

पुलिस ने बताया कि इस हमले के पीछे सनी यादव से चला आ रहा पुराना विवाद और बदले की भावना थी। चौंकाने वाली बात यह है कि अभियुक्तों ने मारपीट की इस पूरी घटना का वीडियो खुद ही बनाया था, जो बाद में गलती से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पुलिस के संज्ञान में आया।इस मामले में थाना जलालपुर पर मु0अ0सं0 241/25 धारा 191(2)/109(1)/115(2)/352/49/238/249 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त शिवम यादव से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, और पुलिस की टीमें अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक जयदीप (चौकी प्रभारी पराऊगंज), कांस्टेबल देवानंद साहनी, कर्मधीर पाल और ओमप्रकाश यादव शामिल रहे। पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे आपराधिक कृत्यों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और सभी आरोपियों को जल्द ही कानून के दायरे में लाया जाएगा।


Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!