TRENDING TAGS :
Jaunpur News : जौनपुर: कड़ैला गांव में वृद्ध की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने चार जांच टीमें बनाई
Crime In Jaunpur : जौनपुर के कड़ैला गांव में खेत में सो रहे वृद्ध की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने चार जांच टीमें गठित की, कारण अज्ञात
Jaunpur: Elderly Man Shot Dead in Kadela Village ( Image From Social Media )
Jaunpur News : सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कड़ैला गांव में शुक्रवार देर रात एक वृद्ध की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए हैं।जानकारी के अनुसार, कड़ैला गांव निवासी मखन्चू वनवासी (70) अपनी पत्नी के साथ खेत में बनी पाही पर सो रहे थे। रात करीब साढ़े 11 बजे अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और सोते समय मखन्चू को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर उनकी पत्नी की नींद खुली और उन्होंने पति को लहूलुहान हालत में देखा, इसके बाद शोर मचाया।
चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सरायख्वाजा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल मखन्चू को जिला अस्पताल ले गई, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना स्थल से दो कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार टीमें गठित की हैं। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


