Jaunpur News: खुटहन पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई में चोरी और दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार

Jaunpur News: खुटहन पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को स्टेबलाइज़र सहित पकड़ा, वहीं शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले वांछित आरोपी को भी किया गिरफ्तार।

Neelesh Singh
Published on: 16 Sept 2025 9:12 PM IST
Khuttan police arrest accused of theft and mischief in two big operations
X

खुटहन पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई में चोरी और दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Jaunpur News: जौनपुर, थाना खुटहन पुलिस ने मंगलवार को दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक ओर चोरी की घटना का खुलासा कर दो चोरों को माल सहित गिरफ्तार किया गया, वहीं दूसरी ओर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को दबोच लिया गया।

घिरौली में हुए चोरी का खुलासा

ग्राम घिरौली कुशल निवासी मुंशी लाल यादव के यहां से 15 सितम्बर को अज्ञात चोरों ने स्टेबलाइज़र चुरा लिया था। इस मामले में खुटहन थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को धिरौली कुशल स्थित एक भट्ठे के पास घेराबंदी कर दो युवकों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार युवकों की पहचान जयप्रकाश बिन्द पुत्र करिया उर्फ जितेंद्र बिन्द और कृष्णा बिन्द उर्फ किशन पुत्र सुबाष बिन्द, दोनों निवासी धिरौली नानकार, थाना खुटहन के रूप में हुई। उनके पास से HAVELLS कम्पनी का 8 KVA का स्टेबलाइज़र बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक बच्चूलाल, कांस्टेबल राजेश यादव, हेड कांस्टेबल बृजनाथ यादव और कांस्टेबल विपिन जायसवाल शामिल रहे।

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

इसी दौरान खुटहन पुलिस ने एक और कार्रवाई में वांछित आरोपी प्रदीप सोनी पुत्र रामजियावन सोनी निवासी ग्राम इमामपुर, थाना खुटहन को गिरफ्तार कर लिया।

आरोप है कि प्रदीप सोनी ने एक युवती को शादी का झांसा देकर करीब चार वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी की बात कही तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। इस पर पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को बस स्टैण्ड खुटहन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र नारायण सिंह, कांस्टेबल ओमकार यादव और कांस्टेबल विजय शंकर शामिल रहे ‌।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!