TRENDING TAGS :
Jaunpur News: सरपतहां पुलिस ने दो अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार, चार बाइक व तमंचा बरामद
Jaunpur News: जौनपुर के सरपतहां थाना पुलिस ने दो अंतरजनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार चोरी की बाइक, एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।
Jaunpur News
Jaunpur News: थाना सरपतहां पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अंतरजनपदीय शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिलें, एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। यह गिरफ्तारी थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में सुरापुर बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान की गई।पुलिस के अनुसार, 4 सितंबर को उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और उपनिरीक्षक हरेराम यादव अपनी टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान एक सफेद अपाचे बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते दिखे। पुलिस को देखकर वे भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
बाइक चला रहे युवक की पहचान विवेक दूबे (निवासी सुल्तानपुर) के रूप में हुई, जिसके पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। दूसरा युवक राजेश कश्यप (निवासी अमेठी) निकला। बरामद बाइक भी चोरी की थी।कड़ी पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे मिलकर विभिन्न स्थानों से बाइकें चुराते हैं और उनकी नंबर प्लेट बदलकर उन्हें बेच देते हैं। उनकी निशानदेही पर गोपालपुर रहिमापुर बाग से झाड़ियों में छिपाकर रखी गई तीन और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, विवेक दूबे और राजेश कश्यप के खिलाफ विभिन्न जनपदों में चोरी, गैंगस्टर एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक हरेराम यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!