TRENDING TAGS :
Jaunpur News: पुलिस ने 24 घंटे में किया छिनैती का खुलासा, तीन अभियुक्त मोबाइल समेत गिरफ्तार
Jaunpur News: जौनपुर में खेतासराय पुलिस ने छिनैती का किया खुलासा, तीन आरोपी मोबाइल समेत गिरफ्तार
खेतासराय पुलिस ने 24 घंटे में किया छिनैती का खुलासा (photo: social media )
Jaunpur News: खेतासराय थाना पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए छिनैती की घटना का 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छिनी गई मोबाइल फोन, वादिनी का आधार कार्ड और अन्य पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को ग्राम मानीकला में एक महिला से मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात युवकों ने मोबाइल फोन छीन लिया था। इस संबंध में थाना खेतासराय पर मुकदमा 223/2025 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मानीकला हाल्ट से करीब 150 मीटर पहले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में राहुल उर्फ अमित यादव पुत्र नन्दलाल निवासी लखमापुर, विकास पुत्र रामजियावन निवासी मवई, तथा साहिल पुत्र श्यामलाल निवासी मवई (सभी थाना खेतासराय, जनपद जौनपुर) शामिल हैं।
पुलिस ने उनके कब्जे से छिनी गई इंटेल कंपनी की मोबाइल, वादिनी का आधार कार्ड, पांच अन्य मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल (UP62AR 5339) बरामद की है।
घटना में उनकी संलिप्तता की पुष्टि होने पर अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के उपरांत न्यायालय भेजा जा रहा है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, हेड कांस्टेबल मनोज यादव, धर्मेन्द्र यादव, तथा कांस्टेबल प्रमोद यादव और विनय यादव शामिल रहे।
सुजानगंज पुलिस ने हत्या के प्रयास के छह वांछित आरोपी दबोचे
थाना सुजानगंज पुलिस ने हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सभी को चारो बेलवार चौराहा से पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों में विजय गौतम, विनोद गौतम, शिवम गौतम, दिनेश उर्फ सिंकू गौतम, अभिषेक गौतम (सभी निवासी हड़वार) और प्रदीप गौतम (निवासी डोमपुर) शामिल हैं।
अभियुक्त शिवम गौतम के खिलाफ पहले से पाक्सो एक्ट सहित अन्य मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सभी को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक घनश्याम सिंह व उनकी टीम शामिल रही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!