TRENDING TAGS :
Jaunpur News: जौनपुर में जामताड़ा गैंग के 3 ठग गिरफ्तार
Jaunpur News: 29 अगस्त 2025 को CO नगर के पर्यवेक्षण में, इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह के निर्देशन में
जौनपुर में ‘जामताड़ा गैंग’ के 3 ठग गिरफ्तार (photo; social media )
Jaunpur News: थाना लाइन बाजार पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय ‘जामताड़ा गैंग’ के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, पांच बैंक पासबुक, नौ एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड और 9,550 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई 29 अगस्त 2025 को क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के निर्देशन में हुई।
उपनिरीक्षक ईशचन्द यादव और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर सिटी स्टेशन के बाहर दक्षिणा होटल के पास दबिश दी और तीनों को उस समय पकड़ लिया जब वे ठगी की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों के नाम आनंद सिंह (निवासी नेवादा, बिहार), जितेंद्र कनौजिया (निवासी केराकत, जौनपुर) और मोहम्मद सहीम (निवासी वाराणसी) हैं।
पुलिस पूछताछ में आनंद सिंह ने बताया कि वह लोगों को जल्दी पैसा कमाने का लालच देकर उनका आधार कार्ड मंगवाता था। फिर फर्जी दस्तावेज तैयार कर आधार कार्ड का पता बदलवाता और उस पते से नया सिम व बैंक खाता खुलवाता था। इन खातों में ठगी से आए पैसे जमा कर तुरंत एटीएम से निकाल लिए जाते थे।
“हेड ऑफ फैमिली” ऑप्शन से आधार का पता बदल देता था
जितेंद्र कनौजिया ने बताया कि वह महाराष्ट्र बैंक, सिगरा, वाराणसी के पास स्थित मोहम्मद सहीम के साइबर कैफे के माध्यम से आधार कार्ड का पता बदलवाता था। आनंद से आधार कार्ड मिलने के बाद वह इसे मोहम्मद सहीम को भेज देता था। सहीम फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाकर “हेड ऑफ फैमिली” ऑप्शन से आधार का पता बदल देता था।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना लाइन बाजार में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इनके खिलाफ धारा 319, 318, 338, 336, 340, 111 बीएनएस और 66डी आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में स्वाट प्रभारी उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार सिंह, चौकी प्रभारी चौकिया धाम उपनिरीक्षक ईशचन्द यादव, उपनिरीक्षक राजीव मल्ल, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार यादव और कांस्टेबल धीरज सरोज शामिल रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!