×

Azamgarh News: फर्जी सूचना आयोग अधिकारी बनकर ग्राम प्रधानों से लाखों की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

Azamgarh News: आजमगढ़ में फर्जी सूचना आयोग अधिकारी बनकर ग्राम प्रधानों से लाखों की ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार। आरोपी ने NIC वेबसाइट से जानकारी निकालकर डराने की रणनीति बनाई थी।

Shravan Kumar
Published on: 14 July 2025 4:50 PM IST
Vicious man who cheated lakhs from village headmen by posing as fake Information Commission officer arrested
X

फर्जी सूचना आयोग अधिकारी बनकर ग्राम प्रधानों से लाखों की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Azamgarh News: आजमगढ़, 14 जुलाई 2025 — आजमगढ़ साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को सूचना आयोग अधिकारी और राजभवन सचिव बताकर ग्राम प्रधानों से लाखों रुपये की ठगी करता था। आरोपी की पहचान पंकज यादव (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो रामसनेही घाट, बाराबंकी का निवासी है।

राजभवन सचिव बनकर की 8 लाख से अधिक की ठगी

13 जुलाई को की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 2 मोबाइल फोन और 3200 रुपये नकद भी बरामद किए हैं। आरोपी ने 26 अक्टूबर 2024 को आजमगढ़ के ग्राम गोछा के प्रधानपति मोहम्मद आरिफ खान से खुद को फर्जी राजभवन सचिव हर्षवर्धन सिंह राठौर (IAS) बताकर ₹8,26,995 की ठगी की थी। इस मामले में मुकदमा संख्या 41/2024 साइबर थाना में दर्ज है।

डराने और धमकाने की बनाता था रणनीति

पंकज यादव ने पूछताछ में बताया कि वह NIC (राष्ट्रीय सूचना केंद्र) की वेबसाइट से ग्राम प्रधानों और पूर्व प्रधानों की सूची निकालता था। फिर वह उन्हें फोन कर खुद को बड़ा अधिकारी बताकर भ्रष्टाचार जांच या सरकारी टैक्स के नाम पर डराता था और उनके खातों से पैसे अपने या किसी जनसेवा केंद्र के खाते में डलवाता था।

मौत की झूठी खबर फैलाई, लेकिन पुलिस ने पकड़ ही लिया

पुलिस की जांच में नाम सामने आने पर उसने अपने मरे होने की अफवाह फैला दी। मृत अवस्था की फोटो खींचकर गांव वालों और पुलिस को भेजकर उन्हें गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन साइबर थाना पुलिस ने उसे आखिरकार रानी की सराय के सेमरहा अंडरपास के पास स्थित सर्विस लेन से धर दबोचा।

गिरफ्तारी करने वाली टीम

इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में ये अधिकारी थे:

प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह

उपनिरीक्षक योगेंद्र प्रसाद यादव

कॉन्स्टेबल्स: विशाल यादव, एजाज खान, सभाजीत मौर्य और महिपाल यादव

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!