Jaunpur News: पीयू में प्रो. वंदना राय और डॉ. विद्युत को दी गई विदाई

Jaunpur News: बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में सेवानिवृत्त होने पर बायोटेक विभाग की प्रोफेसर वंदना राय एवं विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय प्रभारी रहे डॉ. विद्युत कुमार मल्ल के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

Nilesh Singh
Published on: 10 May 2025 1:26 PM IST
Jaunpur News: पीयू में प्रो. वंदना राय और डॉ. विद्युत को दी गई विदाई
X

Jaunpur News

Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में सेवानिवृत्त होने पर बायोटेक विभाग की प्रोफेसर वंदना राय एवं विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय प्रभारी रहे डॉ. विद्युत कुमार मल्ल के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षकों और कर्मचारियों ने 25 वर्षों की सेवा की यादों को साझा किया और अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए प्रो. मानस पाण्डेय ने कहा कि प्रोफेसर वंदना राय ने अपने शिक्षण एवं शोध कार्य से दुनिया के दो प्रतिशत साइंटिस्ट सूची में शामिल होकर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया। साथ ही साथ डॉ. विद्युत कुमार मल्ल ने पुस्तकालय के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया है. शोध गंगा की सफलता और पुस्भीतकालय को सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस तक ले जाने के लिए उन्हें बधाई दी।

प्रो. वंदना राय ने कहा कि आज विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है और सुविधाओं का भी विस्तार हुआ है।आने वाले समय में और भी ऊंचाई हासिल करेगा ऐसी पूरी उम्मीद है। उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया.डॉ. विद्युत कुमार मल्ल ने कहा कि दुसरे प्रदेश के होने बाद भी यहाँ के लोगों ने अपना बना लिया और अब वह बंगाली भाषा के साथ साथ भोजपुरी भी बोल लेते है। उन्होंने छात्रों के लिए सन्देश दिया कि जब भी समय मिले पुस्तकालय जरुर जाये। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अविनाश पाथर्डीकर ने किया।इस अवसर पर प्रो. देवराज, प्रो। अजय प्रताप सिंह, प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. मुराद अली, प्रो. रवि प्रकाश, प्रो. संतोष कुमार, डॉ. श्याम कन्हैया सिंह, डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ. वनिता सिंह, कर्मचारी संघ ने महामंत्री रमेश यादव समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story