Purvanchal University में गणतंत्र दिवस चयन शिविर, स्वयंसेवक प्रेरित

Jaunpur News: माई भारत पर पंजीकरण हेतु युवाओं को प्रेरित, 100 से अधिक स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया

Neelesh Singh
Published on: 3 Oct 2025 6:20 PM IST
Purvanchal University
X

Purvanchal University Republic Day Camp (image from Social Media)

Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना भवन पर शुक्रवार को पूर्व गणतंत्र दिवस परेड हेतु चयन शिविर का आयोजन कुलपति प्रो. वंदना सिंह के संरक्षकत्व में किया गया। शिविर में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विभिन्न महाविद्यालयों के 100 से अधिक स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मदर टेरेसा एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ।

मुख्य अतिथि डॉ. समरदीप सक्सेना, क्षेत्रीय निदेशक, राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ ने स्वयंसेवकों को माई भारत पर पंजीकरण हेतु प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि रोशन सिंह ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 में युवाओं की सक्रिय भागीदारी पर बल देते हुए चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. रणधीर सिंह, डॉ. नरेंद्र देव पाठक, सूबेदार बलवीर सिंह, डॉ. मनोज पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


चयन प्रक्रिया डॉ. सक्सेना, रोशन सिंह, डॉ. पाठक एवं एनसीसी अधिकारियों की देखरेख में सम्पन्न हुई। अतिथियों का स्वागत समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव ने किया। संचालन स्वयंसेवक अभिनव कीर्ति पाण्डेय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अवधेश मौर्य ने दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय एवं विभिन्न महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारी, प्रबंधक, प्राचार्य तथा बड़ी संख्या में स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!