Balrampur News: RSS शताब्दी वर्ष की तैयारियों को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Balrampur News: यह शिविर 30 अगस्त से 2 सितंबर तक महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ।

Pawan Tiwari
Published on: 2 Sept 2025 8:41 PM IST
Balrampur News: RSS शताब्दी वर्ष की तैयारियों को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
X

RSS शताब्दी वर्ष की तैयारियों को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन  (photo: social media )

Balrampur News: बलरामपुर जनपद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष की तैयारियों के अंतर्गत पचपेड़वा के इमलिया कोडर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 30 अगस्त से 2 सितंबर तक महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। इसमें जिले के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे 82 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

शिविर का उद्देश्य स्वयंसेवकों को राष्ट्र सेवा, व्यक्तित्व निर्माण और संगठन की कार्यशैली से परिचित कराना था। इस दौरान उन्हें संघ की मूल कार्यपद्धति, अनुशासन और समाज में सेवा के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में जिला प्रचार प्रमुख मोहनीस, जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार और विभाग प्रचार प्रमुख मनीष ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि संघ के कार्यकर्ता समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने और राष्ट्रहित के कार्यों को आगे बढ़ाने में हमेशा सक्रिय रहते हैं।

इसी प्रकार के प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए जाएंगे

संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर जिले के सभी ब्लॉकों में इसी प्रकार के प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए जाएंगे। शताब्दी वर्ष का शुभारंभ 2 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा। इस दिन हर ब्लॉक स्तर पर भव्य पथ संचलन निकाला जाएगा। इसकी तैयारी के लिए शाखाओं को मजबूत बनाने पर विशेष बल दिया जा रहा है।

इसी क्रम में 14 सितंबर 2025 को बलरामपुर की सभी 101 न्याय पंचायतों में ‘अल्पकालीन विस्तारक योजना’ लागू की जाएगी। इसके तहत स्वयंसेवक गांव-गांव जाकर संघ का संदेश देंगे, स्थानीय स्तर पर शाखाओं की स्थापना करेंगे और जनसंपर्क अभियान चलाएंगे।

संघ का मानना है कि इस अभियान का उद्देश्य केवल संगठन का विस्तार करना नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग को राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ना है। आरएसएस की यह पहल शताब्दी वर्ष को ऐतिहासिक और जनभागीदारी से परिपूर्ण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!