बजरंग दल व VHP ने सेवा सप्ताह में किया वृक्षारोपण और चिकित्सा शिविर का आयोजन, 200 से अधिक लोगों ने लिया सेवाओं का लाभ

Bajrang Dal tree plantation: रिर्सोवा रिजॉर्ट में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दिनोरिया और प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप ने किया। इस अवसर पर दर्जनों पौधे लगाए गए।

Hemendra Tripathi
Published on: 7 July 2025 9:05 PM IST
बजरंग दल व VHP ने सेवा सप्ताह में किया वृक्षारोपण और चिकित्सा शिविर का आयोजन, 200 से अधिक लोगों ने लिया सेवाओं का लाभ
X

Lucknow News: सेवा, संगठन और समर्पण की भावना के साथ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत, बजरंग दल लखनऊ महानगर के उत्तर जिले के सेमरा गौड़ी में निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। रिर्सोवा रिजॉर्ट में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दिनोरिया और प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप ने किया। इस अवसर पर दर्जनों पौधे लगाए गए।

स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक लोगों ने लिया चिकित्सा सुविधा का लाभ

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक लोगों ने चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया। शिविर में मौजूद डॉ. अनुज गुप्ता और उनकी टीम ने मरीजों की जांच की और समस्या के अनुसार आवश्यक दवाइयां नि:शुल्क वितरित कीं। यह शिविर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, जो विहिप और बजरंग दल के सेवा भाव को दर्शाता है।

इस कार्यक्रम में पेश हुआ सामाजिक सेवा का उदाहरण

इस कार्यक्रम में विहिप और बजरंग दल के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रांत प्रचार प्रमुख नृपेंद्र विक्रम सिंह, प्रांत सह संयोजक महेंद्र, जिला संयोजक नरेंद्र परमार, और अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे। सेवा, संगठन और समर्पण से जुड़े इस कार्यक्रम ने लखनऊ में सामाजिक सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम रिर्सोवा रिजॉर्ट परिसर में आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दिनोरिया एवं अवध प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप ने सामूहिक रूप से पौधारोपण कर किया।

1 / 9
Your Score0/ 9
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!