TRENDING TAGS :
Lakhimpur News: लखीमपुर खीरी में स्काउट-गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न
Lakhimpur News: क्षयुवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ स्काउट-गाइड शिविर, 192 प्रतिभागियों ने सीखे अनुशासन, सेवा भाव और पर्यावरण संरक्षण के पाठ।
लखीमपुर खीरी में स्काउट-गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न (Photo- Newstrack)
Lakhimpur News: लखीमपुर खीरी। युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखीमपुर खीरी में भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था द्वारा 25 से 29 सितंबर तक पाँच दिवसीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड एवं निपुण रोवर रेंजर जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य एवं जिला आयुक्त रोवर प्रो. हेमंत पाल ने ध्वज शिष्टाचार के साथ किया। संचालन जिला सचिव डॉ. केसी मिश्रा और जिला संगठन आयुक्त लक्ष्मी शंकर ने किया।
शिविर में जिले के कई इंटर कॉलेजों के 192 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें 104 स्काउट, 47 गाइड, 18 रोवर्स और 23 रेंजर्स शामिल थे। प्रतिभागियों को अनुशासन, प्राथमिक चिकित्सा, तंबू निर्माण, बिना बर्तन भोजन, गाँठ बांधने, पॉयनिरिंग और सीटी संकेत जैसी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया।
रैली और सामाजिक संदेश
शिविर के दौरान स्काउट-गाइड दल ने रैली निकालकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला सुरक्षा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक संदेश दिए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान
अंतिम दिन कैम्प फायर और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्राचार्य प्रो. हेमंत पाल ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि स्काउटिंग-गाइडिंग विद्यार्थियों में अनुशासन, देशभक्ति और सेवा भाव जगाने का माध्यम है। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित कर राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित किया।
प्रशिक्षकों की भूमिका
शिविर को सफल बनाने में लीडर ट्रेनर डॉ. केसी मिश्रा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त वीडी भार्गव, जिला संगठन आयुक्त डॉ. मधु बाजपेई, सरोज जायसवाल और अन्य सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्यक्रम का संयोजन रेंजर टीम लीडर प्रो. ज्योति पंत और रोवर क्रू लीडर डॉ. अमित सिंह ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!