Jhansi News: दबंगों ने युवक को हॉकी से बेरहमी से पीटा, लोगों में आक्रोश

Jhansi News: Jhansi News: झाँसी में दबंगों ने एक युवक को हॉकी से बेरहमी से पीट डाला।

Gaurav kushwaha
Published on: 22 May 2025 3:02 PM IST
Jhansi crime young man navdeep yadav brutally beaten up with hockey stick police investigate
X

Jhansi News

Jhansi News: यूपी के झाँसी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कुछ दबंगों ने एक युवक को हॉकी से बेरहमी से पीट डाला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों में आक्रोश है। यह मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कैथेड्रल कॉलेज ग्राउंड का बताया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, नवदीप यादव नामक युवक किसी काम से ग्राउंड पर गया था, तभी कुछ दबंगों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दबंग युवक को घेर कर ताबड़तोड़ हॉकियों से पीट रहे हैं। नवदीप ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों के प्रहार से वह बेसुध होकर गिर पड़ा।

यह घटना 12 मई की बताई जा रही है। पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत प्रेमनगर थाने में दर्ज कराई है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है।

आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग

इस घटना के वायरल होते ही स्थानीय लोगों में गुस्सा है और सोशल मीडिया पर भी लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है, लेकिन पीड़ित पक्ष जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रहा है। हालांकि, इस घटना के बाद एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। आमजन का कहना है कि अगर दबंगों पर समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसे अपराध और बढ़ सकते हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story