×

Jhansi News: सांसद खेल स्पर्धा 4.0: अनुराग शर्मा ने किया पुरस्कार वितरण

Jhansi News: कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

Gaurav kushwaha
Published on: 18 July 2025 9:48 PM IST
Jhansi News: सांसद खेल स्पर्धा 4.0: अनुराग शर्मा ने किया पुरस्कार वितरण
X

ललितपुर में सांसद खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन  (photo: social media )

Jhansi News: सांसद झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के निर्देशन में स्पोर्ट्स स्टेडियम, ललितपुर में माह फरवरी 2025 में आयोजित मा० सांसद खेल स्पर्धा 4.0 के अंतर्गत जिला स्तरीय बालक एवं बालिकाओं की एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, खो-खो, ऊँची कूद, लंबी कूद सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग शर्मा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में कैलाश नारायण निरंजन, अध्यक्ष जिला पंचायत दिनेश गोस्वामी, प्रभारी सांसद कार्यालय अजय पटैरिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, अशोक रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मड़ावरा पंकज ताम्रकार एवं डॉ० एस.पी. पाठक, जिला प्रभारी बुंदेलखंड एकीकरण समिति की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके उपरांत क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती रेखा रावत, व्यायाम प्रशिक्षक आशीष वर्मा एवं अन्य प्रशिक्षकों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत बैज अलंकरण एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर राकेश सिंह भदौरिया, देवेश तिवारी, एथलेटिक्स प्रशिक्षक रविन्द्र कुमार, क्रिकेट प्रशिक्षक अजरूद्दीन, तीरंदाजी प्रशिक्षक अंकुर सहरावत, सुनील सहित अनेक खेल प्रेमी व अधिकारी उपस्थित रहे।


खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को आशीर्वचन एवं मार्गदर्शन से प्रेरित किया

मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को अपने आशीर्वचन एवं मार्गदर्शन से प्रेरित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और खेलों में अनुशासन, परिश्रम एवं समर्पण के महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, पदक एवं बैग प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जनपद ललितपुर की कु० प्रतीक्षा यादव, पुत्री सुरेश यादव, निवासी ग्राम कैलोनी उदयपुरा, तहसील महरौनी की उल्लेखनीय उपलब्धि पर भी विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। उन्होंने प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में 22 से 24 जून 2025 तक आयोजित 23वीं जूनियर नेशनल अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 1500 मीटर और 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त कर न केवल जनपद बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया। उनकी इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए मा० सांसद महोदय श्री अनुराग शर्मा द्वारा उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप 25,000 रुपये की राशि देने की घोषणा की गई।

विभिन्न खेलों में जिन प्रतिभागी खिलाड़ियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए, उन्हें क्रमशः ट्रॉफियों, प्रमाण-पत्रों और मैडल से सम्मानित किया गया। एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओं में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर की दौड़, लंबी कूद एवं ऊँची कूद जैसी विधाओं में बालक-बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिनमें प्रमुख रूप से सिद्धार्थ राजा, रीनू देवी, अवधेश कुमारी, जयन्ती पटेल, विजय कुमार, ध्रुव राजपूत, सहारा, सुहानी, अंकित कुमार, अभिषेक इत्यादि का उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा।

खो-खो, कबड्डी एवं वालीबाल जैसी टीम प्रतियोगिताओं में भी खिलाड़ियों ने अनुशासित और ऊर्जावान प्रदर्शन किया। खो-खो की बालक एवं बालिका श्रेणी में श्री शांतिनाथ संस्कार विद्यालय सिरौंजी, जखौरा की टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में जी.एच.एस. दैलवारा की बालक टीम एवं किसान इंटर कॉलेज बिरधा की बालिका टीम ने पहला स्थान हासिल किया। वालीबाल में बालक वर्ग में पी.जी.पी.एस. पनारी, जखौरा एवं बालिका वर्ग में जी.आई.सी. बार, ललितपुर की टीमों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती रेखा रावत द्वारा सभी मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और आशा जताई गई कि आने वाले समय में जनपद ललितपुर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक ऊँचाइयों को छुएंगे तथा जनपद का नाम रोशन करेंगे।

झांसी-ललितपुर सांसद द्वारा सांसद निधि से प्रदत्त पेयजल टैंकरों का वितरण

ललितपुर स्थित जिला ग्राम विकास प्रशिक्षण संस्थान, रोड़ा में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें झांसी-ललितपुर के लोकप्रिय सांसद अनुराग शर्मा जी द्वारा अपनी सांसद निधि से प्रदत्त नवनिर्मित पेयजल टैंकरों का वितरण जनपद ललितपुर की विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं क्लस्टरों को किया गया।

इस अवसर पर सांसद अनुराग शर्मा जी ने बताया कि यह वितरण पेयजल आपूर्ति के लिए तीसरे चरण का हिस्सा है। इससे पूर्व दो चरणों में जनपद झांसी की विभिन्न पंचायतों को टैंकर वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जन-जन तक मूलभूत सुविधाएं पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है और सांसद निधि के माध्यम से किए जा सकने वाले सभी प्रयासों को निरंतर गति दी जा रही है।

इस चरण में बिरधा, खंदी, बीजरौटा, बासी, बूढ़वार, बम्हौरी कलां, वार, देवरान, जाखलौन, नागवार (क्लस्टर), कुम्हेड़ी, सिदवाहा, सोजना, बानपुर, बालाबेहत, सौराई, कारिटोरन, चंदावली (क्लस्टर), मदोंन (क्लस्टर), बहादुरपुर आदि ग्राम पंचायतों एवं क्लस्टरों को ये टैंकर प्रदान किए गए हैं। कार्यक्रम में विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन , मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर, अन्य जनप्रतिनिधिगण, पार्टी पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!