TRENDING TAGS :
Jhansi News: झांसी में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश: मास्टर माइंड गिरफ्तार, पांच चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
Jhansi News: आरोपी के पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनमें से अधिकांश झांसी रेलवे स्टेशन परिसर से चुराई गई थीं।
झांसी में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश (photo: social media )
Jhansi News: राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और अनुभागीय स्वॉट टीम ने झांसी रेलवे स्टेशन से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में गिरोह के मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका एक साथी फरार है। आरोपी के पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनमें से अधिकांश झांसी रेलवे स्टेशन परिसर से चुराई गई थीं।
यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, डीआईजी रेलवे सुधा सिंह, एसपी रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में और सीओ जीआरपी सोहराब आलम के पर्यवेक्षण में की गई। जीआरपी व स्वॉट टीम को सूचना मिली थी कि झांसी के दिल्ली आउटर क्षेत्र में स्थित नई-केबिन के पास एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की बाइक के साथ मौजूद है। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दतिया (मध्यप्रदेश) के थाना बसई अंतर्गत ग्राम सतलोन निवासी रहीश यादव के रूप में हुई है। उसके पास से HF डीलक्स, हीरो होंडा पैशन, सीडी डॉन सहित पांच मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
आरोपी का कबूलनामा:
पूछताछ में रहीश ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से बाइक चोरी कर रहा है। उसकी आर्थिक स्थिति खराब है, इसलिए वह चोरी की मोटरसाइकिलें बेचकर अपना खर्च चलाता था। वह पहले भी भोपाल समेत अन्य जेलों में रह चुका है और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सफल टीम में शामिल अधिकारी:
थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रताप सिंह
उपनिरीक्षक अजय कुमार
मुख्य आरक्षी वीर विक्रम सिंह, राहुल दुबे
स्वॉट टीम प्रभारी संदीप सिंह सेंगर
आरक्षी देवेन्द्र कुमार, इमरान खान, सतपाल सिंह
आरपीएफ खुफिया विभाग की टीम
रेलवे पुलिस अब आरोपी के फरार साथी की तलाश में दबिश दे रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!