Jhansi राष्ट्रीय सेवा योजना, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा “लौह संकल्प – अखंड एकता पर्व” का शुभारंभ

Jhansi News : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा लौह संकल्प – अखंड एकता पर्व पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Gaurav kushwaha
Published on: 28 Oct 2025 5:49 PM IST
Jhansi राष्ट्रीय सेवा योजना, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा “लौह संकल्प – अखंड एकता पर्व” का शुभारंभ
X

Lauh Sankalp – Akhand Ekta Event ( Image From Social Media )

Jhansi News : राष्ट्रीय सेवा योजना, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी के तत्वावधान में “लौह संकल्प – अखंड एकता पर्व” के अंतर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के उपलक्ष्य में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को ललित कला संस्थान, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्र की एकता, अखंडता और समरसता की भावना को सशक्त करना रहा।

निबंध प्रतियोगिता का विषय था — “राष्ट्रीय एकता और अखंडता में शिक्षा की भूमिका”, “राष्ट्रीय एकता के समक्ष चुनौतियाँ व समाधान” तथा “विविधता में एकता: भारत की आत्मा”। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों से 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने शिक्षा की भूमिका को राष्ट्रीय एकता के सबसे सशक्त माध्यम के रूप में रेखांकित किया तथा सामाजिक समरसता के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी और जनसहभागिता की आवश्यकता पर जोर दिया।

भाषण प्रतियोगिता में दो प्रमुख विषय — “विश्वगुरु बनने के पथ पर अग्रसर भारत” तथा “विविधता में एकता: अखंड भारत” रखे गए। इसमें 28 प्रतिभागियों ने सहभागिता की और राष्ट्र की प्रगति, संस्कृति और अखंडता पर अपने विचारप्रभावशाली ढंग से व्यक्त किए।

कार्यक्रम की संयोजक डॉ. श्वेता पाण्डेय ने कहा कि “लौह संकल्प – अखंड एकता पर्व” केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक विचार है, जो युवाओं को सरदार पटेल के आदर्शों से जोड़ता है। शिक्षा के माध्यम से एक ऐसी सोच विकसित की जा सकती है जो समाज को एक सूत्र में बाँधे और राष्ट्र को सशक्त बनाए। कार्यक्रम में डॉ. सुनीता, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. अजय कुमार गुप्ता, रानी शर्मा और डॉ. अंकिता शर्मा सहित अनेक शिक्षकगण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कला शिक्षक गजेंद्र सिंह ने किया।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!