Jhansi News: हिन्दी समाज को एकता और संवाद की शक्ति प्रदान करती है: कुलपति

Jhansi News: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में आयोजित राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा–2025 के समापन समारोह में कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने हिन्दी को एकता और संवाद की शक्ति बताया।

Gaurav kushwaha
Published on: 30 Sept 2025 8:23 PM IST
Jhansi News: हिन्दी समाज को एकता और संवाद की शक्ति प्रदान करती है: कुलपति
X

Jhansi News

Jhansi News: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी के हिंदी विभाग में राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा–2025 के समापन समारोह का आयोजन उत्साह और गरिमा के साथ किया गया।समारोह की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने कहा कि “हिन्दी केवल राजभाषा की परिधि में बंधी हुई भाषा नहीं है, बल्कि यह भारत की आत्मा और संस्कृति की अभिव्यक्ति है। जिस प्रकार नदियाँ अपने प्रवाह से जीवन देती हैं, उसी प्रकार हिन्दी समाज को एकता और संवाद की शक्ति प्रदान करती है। आज के समय में आवश्यक है कि हम प्रशासनिक कार्यों, शोध गतिविधियों, विज्ञान एवं तकनीक की भाषा के रूप में हिन्दी को विकसित करें।

मुख्य अतिथि डॉ. रवींद्र शुक्ल ने कहा कि हिंदी की सबसे बड़ी शक्ति इसकी सहजता और सर्वग्राह्यता है। यह वह भाषा है, जो ग्राम्य जीवन से लेकर शहरी परिवेश तक सभी को जोड़ती है। परंतु हिन्दी को हमें केवल उत्सवों तक सीमित नहीं रखना चाहिए। हमें इसे कार्य संस्कृति, सरकारी तंत्र और रोजगार की भाषा बनाना होगा।

इस अवसर पर संजय श्रीहर्ष मिश्र आदि ने विचार व्यक्त किए। पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन में डॉ श्वेता पांडेय, डॉ. शैलेन्द्र तिवारी, डॉ प्रेमलता श्रीवास्तव, डॉ. रेनू शर्मा, डॉ आशीष दीक्षित, डॉ गरिमा कुशवाहा, रिचा सेंगर, कपिल शर्मा, आकांक्षा सिंह की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम में डॉ श्रीहरि त्रिपाठी, डॉ बिपिन प्रसाद समेत हिंदी विभाग के सभी शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. मुन्ना तिवारी ने संचालन किया। समारोह के अंत में डॉ. अचला पांडेय ने आभार व्यक्त किया।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!