TRENDING TAGS :
Jhansi News: स्वच्छता, राष्ट्रकवि का सम्मान और रैली, रेलवे की भागीदारी
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता रैली और राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती कार्यक्रम के माध्यम से रेलवे ने सामाजिक भागीदारी निभाई
Jhansi News (image from Social Media)
Jhansi News: स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में सामाजिक जागरूकता और सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण गतिविधियाँ आयोजित की गईं। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता रैली और राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती कार्यक्रम के माध्यम से रेलवे ने जनजागरूकता और सांस्कृतिक संवर्धन का संदेश दिया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश
स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाए रखने और रेल यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रेलवे की टीम ने प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। स्टेशन निदेशक सीमा तिवारी और सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर की उपस्थिति में कलाकारों ने गीत-संगीत के माध्यम से यात्रियों को स्टेशन को अपने घर की तरह स्वच्छ रखने की अपील की। यात्रियों को प्लास्टिक की बोतलों और कचरा डिस्पोजल मशीन में डालने के लिए भी प्रेरित किया गया।
स्वच्छता रैली का आयोजन
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स झांसी मंडल द्वारा पश्चिम रेलवे कॉलोनी से प्रारंभ होकर स्वच्छता रैली निकाली गई, जिसमें स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर समेत 50 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। रैली का उद्देश्य रेलकर्मियों, उनके परिवारों और स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करना था।
राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त को दी श्रद्धांजलि
वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के कांकर्स एरिया में राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की 139वीं जयंती मनाई गई। अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) प्रेम प्रकाश शर्मा ने गुप्त जी को 'देश का गौरव' बताते हुए कहा कि उनकी रचनाएं आज भी जनजागरण का काम कर रही हैं। कार्यक्रम में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी और उपन्यास सम्राट वृंदावन लाल वर्मा को भी श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में स्टेशन स्टाफ, रेलवे अधिकारी, स्काउट-गाइड अधिकारी, और गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की। यह पूरा आयोजन झांसी रेलवे मंडल की सामाजिक जिम्मेदारी और सांस्कृतिक चेतना का सशक्त उदाहरण रहा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!