TRENDING TAGS :
Jhansi News: रोजगार मेला में 190 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र, केंद्रीय राज्य मंत्री बोले- सरकार रोजगार सृजन को प्राथमिकता दे रही
Jhansi News: कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 51,000 से अधिक अभ्यर्थियों को संबोधित किया और उन्हें सरकारी सेवा में नई भूमिका के लिए शुभकामनाएँ दीं।
रोजगार मेला में 190 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र (PHOTO: social media )
Jhansi News: झांसी रेल मंडल द्वारा पंडित दीनदयाल सभागार में प्रधानमंत्री रोजगार मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर रेल मंत्रालय सहित केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में चयनित नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 51,000 से अधिक अभ्यर्थियों को संबोधित किया और उन्हें सरकारी सेवा में नई भूमिका के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि 'विकसित भारत 2047' की संकल्पना में उनका महत्वपूर्ण योगदान है।
केंद्रीय राज्यमंत्री बी एल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में युवाओं के लिए रोजगार सृजन की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है, और यह रोजगार मेला इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। उन्होंने इसे युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम बताया। वर्मा ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों से ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना के साथ कार्य करने का आह्वान करते हुए पारदर्शिता से काम करने पर जोर दिया।
रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की दिशा में एक पहल
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, सांसद झांसी-ललितपुर, अनुराग शर्मा ने कहा कि रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक पहल है। उन्होंने नवनियुक्त युवाओं को देश की सेवा करने का अवसर मिलने को भाग्यशाली बताया। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि रोजगार मिलना हर व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पल होता है, और कई अभ्यर्थी अपने परिवार या गाँव से सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी दूसरों के लिए उदाहरण बनेंगे और देश सेवा करते हुए अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएँगे।
झांसी के पंडित दीनदयाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री बी एल वर्मा, सांसद अनुराग शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा और प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी एस बालचंद्र अय्यर की उपस्थिति में 201 नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इनमें सर्वाधिक 167 अभ्यर्थी रेलवे विभाग से थे (झांसी मंडल से 94, प्रयागराज मंडल से 73)। इसके अतिरिक्त, उच्च शिक्षा मंत्रालय, ईएसआईसी, आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया और संस्कृति मंत्रालय सहित अन्य विभागों से कुल 34 अभ्यर्थी शामिल थे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge