Jhansi News: बच्चों की सेहत के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं : डीएम

Jhansi News: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के 13 स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 21 Aug 2025 8:04 PM IST
Children were made aware of healthy and clean foods
X

बच्चों को स्वस्थ और स्वच्छ खाद्य पदार्थों के बारे में जागरूक किया गया (Photo- Newstrack)

Jhansi News: झांसी। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को जनपद के प्राइमरी, प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालय सहित समस्त विद्यालयों में खाद्य सुरक्षा संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों की सेहत के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

13 विद्यालयों में 33 एमडीएम के नमूने संग्रहित

सहायक आयुक्त खाद्य/अभिहित अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्य करते हुए आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के 13 स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान 1145 बच्चों को एवं स्कूल में उपस्थित लगभग 90 सदस्यगणो को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए 33 मिड डे मील के नमूने भी संग्रहित किए गए, जिन्हें जाँच हेतु राज की लैब प्रेषित किया गया।

बच्चों को स्वस्थ और स्वच्छ खाद्य पदार्थों की जानकारी दी गई

उन्होंने बताया कि बेसिक प्राइमरी पाठशाला नगर क्षेत्र मऊरानीपुर, कम्पोजिट विद्यालय सुल्तानपुर चिरगांव, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चिरगांव, प्राइमरी स्कूल मतवना बरूआसागर, श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कालेज सीपरी बाजार, प्राथमिक विघालय नवीन ओरछा गेट, कम्पोजिट विद्यालय सागरगेट,प्राथमिक विद्यालय छनियापुरा, राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल,आर्य कन्या इंटर कालेज सीपरी बाजार, प्राइमरी एवं जूनियर हाईस्कूल मगरवारा, प्राइमरी विद्यालय राजगढ़ सहित प्राथमिक विद्यालय बालक बिजौली में बच्चों को स्वस्थ और स्वच्छ खाद्य पदार्थों की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया। इस मौके पर टीम के सदस्य सत्यम भारती, सुनील कुमार, झंकार सिंह, सैनी सिंह, ज्ञानेंद्र पाल सिंह चन्देल एवं श्री जितेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!