Jhansi News: झाँसी: डंपर और मारुति वैन की भीषण टक्कर, वकील समेत तीन की दर्दनाक मौत

Jhansi News: टक्कर इतनी भीषण थी कि ओमनी कार में सवार पिता-पुत्र (उपेंद्र शर्मा और उनका बेटा) समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में सोनू अहिरवार निवासी ग्राम धगवां, थाना एट भी शामिल थे।

Gaurav kushwaha
Published on: 19 July 2025 8:02 PM IST
Dumper and Maruti van collide, three including lawyer die
X

डंपर और मारुति वैन की भीषण टक्कर, वकील समेत तीन की दर्दनाक मौत (Photo- Newstrack)

Jhansi News: झाँसी: गुरसराय थाना क्षेत्र के गढ़वई गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में वकील समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह भीषण टक्कर उस समय हुई जब एक मारुति वैन और एक तेज रफ्तार डंपर आपस में भिड़ गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

बेटे से मिलने लखनऊ जा रहे थे

जानकारी के अनुसार, गुरसराय थाना क्षेत्र के लखावती गांव निवासी माधव प्रसाद शर्मा और उपेंद्र शर्मा गरौठा में नोटरी के वकील थे। उपेंद्र शर्मा का बेटा लखनऊ में रहता है, और शनिवार को माधव प्रसाद अपने नाती के साथ तथा उपेंद्र शर्मा अपने बेटे से मिलने के लिए ओमनी कार (क्रमांक यूपी79 जे-7149) में सवार होकर लखनऊ जा रहे थे।


जैसे ही उनकी ओमनी कार गुरसराय थाना क्षेत्र के गढ़वई गांव के पास पहुँची, तभी सामने से तेज गति में आ रहे एक डंपर (क्रमांक यूपी 93बीटी -7078) ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ओमनी कार में सवार पिता-पुत्र (उपेंद्र शर्मा और उनका बेटा) समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में सोनू अहिरवार निवासी ग्राम धगवां, थाना एट भी शामिल थे।

घटना की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी गरौठा सुनील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी असमा वकार और थाना प्रभारी गुरसराय वेद प्रकाश पांडे तत्काल मौके पर पहुँचे। उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और तुरंत राहत कार्य शुरू करवाया। तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय भेजा गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डंपर चालक फरार

हादसे के बाद, डंपर चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है। इस दुखद घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में भारी वाहनों की गति और परिचालन पर सख्ती बरतने की मांग की है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!