TRENDING TAGS :
Jhansi News: ऑटो पलटने से एक की मौत, मेडिकल कॉलेज में कार ने महिला को कुचला और पुलिस-प्रधान प्रतिनिधि विवाद
Jhansi News: ग्राम नयाखेड़ा के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। रविवार को एक ऑटो बाइक से टकराकर पलट गई, जिससे एक यात्री की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।
ऑटो पलटने से एक की मौत (photo: social media )
Jhansi News: झांसी जनपद में रविवार को तीन अलग-अलग बड़ी घटनाएं सामने आईं। रक्सा थाना क्षेत्र में ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं मेडिकल कॉलेज कैंपस में डॉक्टर की कार ने एक महिला को कुचल दिया। तीसरी घटना में, गुरसरांय पुलिस और एक प्रधान प्रतिनिधि के बीच नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।
बाइक से टकराकर ऑटो पलटी, एक की मौत
झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम नयाखेड़ा के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। रविवार को एक ऑटो बाइक से टकराकर पलट गई, जिससे एक यात्री की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।
मध्य प्रदेश के ओरछा थाना क्षेत्र के ग्राम चंदावनी निवासी विंदा कोरी (उम्र अज्ञात) अपने दामाद पवन कुमार के यहां शिवपुरी के ग्राम पिपारा आए थे। रविवार को पवन कुमार अपने ससुर विंदा कोरी, साला जगदीश और नातिन चिंकी के साथ ग्राम चंदावनी लौट रहे थे। वे करैरा से ऑटो में सवार होकर झांसी आ रहे थे। नयाखेड़ा मोड़ के पास अचानक एक बाइक सड़क पार करने लगी, जिससे ऑटो उससे टकराकर पलट गई। सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने किसी तरह विंदा को ऑटो से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पवन ने बताया कि उसका साला उसके गांव के पास सैलैया गांव में एक ढाबे पर काम करता है, और उसके ससुर उसे लेने आए थे।
डॉक्टर की कार ने महिला को कुचला, मौत
झांसी मेडिकल कॉलेज में एक महिला को डॉक्टर की कार ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला अपने बीमार बेटे को देखने मेडिकल कॉलेज आई थी। टीकमगढ़ के नदनपुरा निवासी अचल दांगी ने बताया कि उनके छोटे भाई हरचरण झांसी में सूतीमील के पास रहते हैं, और उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके लिए निजी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था। हरचरण को देखने के लिए अचल अपनी मां लल्लाबाई, पत्नी लाड़कुंवर और गांव के जितेंद्र के साथ झांसी आए थे। जितेंद्र को भी डॉक्टर को दिखाना था, इसलिए जितेंद्र ने मां लल्लाबाई और पत्नी लाड़कुंवर को मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर एक पास एक पेड़ के नीचे बैठा दिया और अपने इलाज के लिए चला गया। इसी दौरान, तेज गति से आ रही एक कार ने महिला लल्लाबाई को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मेडिकल चौकी प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
गुरसरांय पुलिस और प्रधान प्रतिनिधि के बीच नोकझोंक, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
झांसी के गुरसरांय थाना क्षेत्र में पुलिस और ग्राम उल्दन के प्रधान प्रतिनिधि के बीच हुए विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला 25 जून का है, जब गुरसराय पुलिस एक मुकदमे में आरोपियों को गिरफ्तार करने उल्दन गांव पहुंची थी। इस दौरान आरोपियों के परिजनों और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने पुलिस से एफआईआर दिखाने की मांग की, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर नोकझोंक हो गई।
विवाद का वीडियो वायरल होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच की जिम्मेदारी पुलिस क्षेत्राधिकारी (टहरौली) अरूण कुमार राय को सौंपी गई है।
क्या है मामला
24 मई को थाना गुरसराय में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें पांच लोगों को नामजद किया गया था, जिनमें चार आरोपी ग्राम उल्दन और एक आरोपी बंगरा का रहने वाला है। पुलिस पहले भी इन आरोपियों को 24, 29 और 31 मई को हिरासत में लेकर छोड़ चुकी थी। 25 जून को पुलिस दोबारा उल्दन पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार करने लगी। इस पर आरोपियों के परिजनों और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धीरेन्द्र सिंह ने एफआईआर की प्रति दिखाने की मांग की।
विवाद का कारण
प्रधान प्रतिनिधि धीरेन्द्र सिंह का कहना है कि गुरसराय पुलिस को गिरफ्तारी के दौरान स्थानीय थाना उल्दन पुलिस को भी साथ लाना चाहिए था। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। मामला थाना उल्दन पहुंचा, जहां दोनों पक्षों के बीच इस बात पर समझौता हुआ कि वे मिलकर नाबालिग लड़की की तलाश करेंगे।
एसएसपी का संज्ञान
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया और सीओ टहरौली अरूण कुमार राय को जांच सौंपी। पुलिस क्षेत्राधिकारी अरूण कुमार राय ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge