TRENDING TAGS :
Jhansi News: फर्जी पत्रकार कांड का खुलासा: मोबाइल फोनों से कर रहा था थानों की निगरानी, मुकदमा दर्ज
Jhansi News: मोबाइल फोन में बरुआसागर और कोतवाली नाम की रिकार्डिंग को देखा गया है। इस मामले को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश शुरु कर दी है। गैंग में कई लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं।
फर्जी पत्रकार कांड का खुलासा: मोबाइल फोनों से कर रहा था थानों की निगरानी, मुकदमा दर्ज (Photo- Social Media)
Jhansi News: झांसी। झांसी पुलिस को एक ओर महत्वपूर्ण सफलता मिली है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने मोबाइल फोनों से थानों की निगरानी करने के मामले में तथाकथित पत्रकार को पकड़ा है। इसके पास से मोबाइल फोन जब्त किया गया। मोबाइल फोन में बरुआसागर और कोतवाली नाम की रिकार्डिंग को देखा गया है। इस मामले को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश शुरु कर दी है। गैंग में कई लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं। इनकी गोपनीय तरीके से तलाश की जा रही है।
मोबाइल फोनों से कर रहा था थानों की निगरानी, मुकदमा
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के सेवाराम आयल मिल्स के पास रहने वाले आदित्य तिवारी ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पड़ोस में रहने वाली गीता रायकवार ने अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं जिनमें एक कैमरे को उसके घर की तरफ करके लगाया है जिससे उसकी व उसके घर की निजता का हनन हो रहा है। उसे पूरा विश्वास है कि कैमरा लगाने वाला व्यक्ति जो कि गीता रायकवार का पूर्व से परिचित है के द्वारा सीसीटीवी कैमरों का एक्सेस अपने मोबाइल में ले लिया गया है और उसी के जरिए उसके घर की निगरानी की जा रही है। इस मामले को एसएसपी बीबीजीटीएस ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक को जांच के आदेश दिए थे।
जांच के बाद पुलिस ने गीता रायकवार को मौके पर बुलाया गया। गीता ने पूछने पर बताया कि उसने अपने घर के एक कैमरा आदित्य तिवारी के घर की ओर अवश्य था किन्तु उनके एेतराज करने पर उसने उस कैमरे को हटवा दिया है। यदि आदित्य कुमार तिवारी को शक है कि उसी कैमरे से कोई व्यक्ति उनके घर की रिकार्डिंग व निगरानी करता है तो वह कैमरे वाले को बुला दूंगी और इतना कहकर गीता मौके से चली गई।
कुछ देर बाद एक व्यक्ति मौके पर आकर बताया कि उसका नाम अंशुल राय निवासी खांदी मोहल्ला थाना बरुसागर का रहने वाला हूं। उसने ही गीता के घर पर कैमरे लगाये हैं। उसने और भी कई जगह कैमरे लगाए हैं और मौके से जाने लगा तो आदित्य तिवारी द्वारा लगाए गए आरोप के क्रम में अंशुल राय को रोककर उसका फोन मांगा तो उसने अपना फोन हिचकिचाते हुए एसआई नकुल कुमार को दे दिया। देखने पर फोन मोटोरोला जी-60 रंग स्लेटी है।
मोबाइल को देखा तो उसमें जीसीएमओबी एप खुला था जिसमें की विभिन्न सीसीटीवी लाइव चल रहे हैं जिनके नाम मामा शॉप, देवेंद्र भैया दुकान, दीपक होम, राय आंटी नंदनपुरा, उपेंद्र दोस्त होम, भैया सरसई, अंशुल, थाना बरुआसागर, झांसी कोतवाली आदि है। अंशुल नाम से चल रहे रिकार्डिंग को देखा तो बरुआसागर व झांसी कोतवाली नाम की रिकार्डिंग को देखा तो थाना कोतवाली झांसी की रिकार्डिंग है। विभिन्न लोगों एवं थाना बरुआसागर, कोतवाली के सीसीटीवी कैमरों का एक्सेस अपने फोन में रखे जाने की अनुमति नहीं थी।
बाद में पुलिस ने अंशुल राय को हिरासत में लेकर मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि अंशुल राय भी अपने आपको तथाकथित पत्रकार बता रहा था। इसके साथ भी कई लोग जुड़े हुए हैं। इस मामले की पुलिस ने गोपनीय तरीके से जांच शुरु कर दी है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि अंशुल राय किसके राय पर थानों का निगरानी कर रहा था। निगरानी करने का उद्देश्य क्या था।
झाँसी पुलिस की सख्त चेतावनी, फर्जी पत्रकारों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से रहें सावधान
झाँसी। पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी करते हुए आमजन और मान्यता प्राप्त पत्रकारों से अपील की है कि वे शहर में सक्रिय फर्जी पत्रकारों, यूट्यूबरों और तथाकथित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से सतर्क रहें। पुलिस के अनुसार, कुछ लोग खुद को प्रभावशाली पत्रकार बताकर खबरें प्रसारित करने के नाम पर आम नागरिकों का आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हाल के दिनों में ऐसी कई शिकायतें सामने आई हैं, जिनमें कुछ लोग बिना किसी मान्यता या प्रमाणपत्र के पत्रकार होने का दावा करते हुए लोगों को धमका रहे हैं और उनसे अनुचित लाभ ले रहे हैं। इन फर्जी पत्रकारों द्वारा कभी सामाजिक प्रतिष्ठा खराब करने की धमकी दी जाती है तो कभी झूठी खबर चलाने का डर दिखाकर पैसे वसूले जाते हैं। झाँसी पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास इस तरह की गतिविधियों की जानकारी है या वह स्वयं इसका शिकार हुआ है, तो वह तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या क्षेत्राधिकारी को इसकी सूचना दें।
इन नंबरों पर दें सूचना
जिला कंट्रोल रूम: 9454417455, अपर पुलिस अधीक्षक नगर: 9454401070, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण: 9454401069, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी: 9454400282।
असमाजिक तत्वों पर लगेगी रोक
पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि झाँसी की कानून व्यवस्था बनाए रखने में आमजन का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। इस प्रकार की जानकारी तत्काल देना न केवल कानून व्यवस्था की दृष्टि से जरूरी है, बल्कि यह समाज में असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने के लिए भी सहायक सिद्ध होगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge