TRENDING TAGS :
Jhansi News : धान की फसल बर्बाद होने से परेशान युवक ने समथर गांव में फांसी लगाकर दी जान
Jhansi News : झांसी के समथर क्षेत्र में धान की फसल बर्बाद होने से आर्थिक संकट में घिरे युवक ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम।
Jhansi Farmer Suicide News ( Image From Social Media )
Jhansi News : समथर थाना क्षेत्र के ग्राम लावन में शुक्रवार की सुबह करीब 26 वर्षीय युवक ने अपने ही घर के भूसे वाले कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।जानकारी के अनुसार, राजकुमार सुबह खेत पर गया था और वहां कुछ देर रुकने के बाद घर लौटा। घर आकर वह सीधे भूसे वाले कमरे में चला गया। कुछ समय बाद जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों को चिंता हुई।
बड़े भाई निर्मल ने जब दरवाजा खोला तो देखा कि राजकुमार रस्सी के सहारे फांसी पर झूल रहा था। परिजनों की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सीएचसी मोंठ में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर समथर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
राजकुमार के पिता कालीचरण मोंठ में मजदूरी करते हैं, जबकि बड़ा भाई निर्मल घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी संभालता है। मृतक तीन भाइयों में मंझला था, सबसे छोटा भाई जितेंद्र है। परिवार के लोगों ने बताया कि राजकुमार की मां पुष्पा देवी की करीब 22 वर्ष पूर्व प्रसव के दौरान ही मृत्यु हो गई थी। मां के निधन के बाद पिता ने ही तीनों भाइयों की परवरिश की।
परिवार के अनुसार, राजकुमार के पिता के पास लगभग 6 बीघा जमीन है, जिसमें इस बार धान की फसल बोई गई थी। लेकिन बीते दिनों हुई अत्यधिक बारिश और तेज हवाओं के कारण पूरी फसल बर्बाद हो गई। फसल नष्ट हो जाने से परिवार आर्थिक संकट में आ गया था।राजकुमार की शादी 18 नवम्बर को दतिया (मध्यप्रदेश) के बड़ौनी में तय थी। बताया गया कि शादी की तैयारियों और आर्थिक स्थिति को लेकर वह पिछले कुछ दिनों से बहुत परेशान था। परिवार की आर्थिक तंगी और फसल के नुकसान ने उसकी चिंता और बढ़ा दी थी।
बड़े भाई निर्मल ने बताया, “राजकुमार अक्सर कहता था कि अब क्या करेंगे, शादी कैसे होगी। खेत की फसल तो पहले ही खत्म हो गई। पिता मजदूरी करके मुश्किल से घर चला रहे हैं।” पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, घटना के अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







