TRENDING TAGS :
Jhansi News: चार शव मिलने से हड़कंप, रेलवे ट्रैक से दो, एक पहूंज बांध तो चौथा सड़क किनारे पड़ा मिला
Jhansi News: एक शव, थाना सीपरी बाजार क्षेत्र में आने वाले पहूंज बांध में उतराता मिला। इसकी भी उम्र करीब 28-30 साल है।
चार शव मिलने से हड़कंप (photo: social media )
Jhansi News: अलग-अलग स्थानों पर चार शव मिलने से हड़कंप मच गया। रेलवे ट्रैक से दो, एक पहूंज बांध और चौथा सड़क किनारे पड़ा मिला है। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में स्थित आईटीआई ओवर ब्रिज के पास से कुछ लोग निकल रहे थे, तभी उनकी नजर आईटीआई ओवर ब्रिज के झांसी-दिल्ली रेलवे ट्रैक के पास पड़े युवक के शव पर गई। इसकी जानकारी लगते ही आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस का कहना है कि ट्रेन की चपेट में आने से शव के दो टुकड़े हो गए थे। उसने लोअर पहन रखी थी।
वहीं, दूसरा शव आधा किलोमीटर दूर झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक पर पंचवटी रेलवे क्रासिंग के पास मिला। इसकी भी शिनाख्त नहीं हो सकी। तीसरा शव, थाना सीपरी बाजार क्षेत्र में आने वाले पहूंज बांध में उतराता मिला। इसकी भी उम्र करीब 28-30 साल है। हालांकि, यह शव एक-दो दिन पुराना है। बांध के पास से ही एक बैग बरामद हुआ। उसमें राजकीय संग्रहालय के तीन टिकट समेत कुछ कपड़े बरामद हुए। यह बैग उस युवक के होने की संभावना जताई जा रही है। कुछ ही देर में मिले इन तीन शवों का आपस में किसी संबंध को लेकर भी पुलिस अभी कुछ नहीं कह पा रहे हैं।
एक युवक का शव पड़ा मिला
वहीं, बरुआसागर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव पड़ा मिला है। अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से युवक की मौत हुई है। बरुआसागर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र सिंह कहना है कि पहले चारों शवों की शिनाख्त कराई जाएगी, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge