TRENDING TAGS :
Jhansi News: गुरसराय में तीन शातिर चोर गिरफ्तार, छह चोरी की बाइक और हथियार बरामद
Jhansi News: गुरसराय पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह चोरी की मोटरसाइकिलें, हथियार और नकदी बरामद की। सभी आरोपियों को जेल भेजा गया।
Jhansi News
Jhansi News: रसरांय पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी की छह मोटर साइकिल बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उऩ्हें जेल भेजा गया।हमारे गुरसरांय संवाददाता के अनुसार गुरसराय अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। शनिवार को गुरसराय-मऊरानीपुर रोड स्थित एफएक्स फैक्ट्री के सामने कच्चे रास्ते पर झाड़ियों की आड़ में तीन शातिर चोर चोरी की छह मोटरसाइकिलों को बेचने की फिराक में छिपे हुए थे। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, चोर भागने लगे। लेकिन पुलिस की तत्परता से तीनों को पीछा कर दबोच लिया गया।
पुलिस के मुताबिक चंचल अहिरवार निवासी मोहल्ला गांधीनगर कस्बा व थाना गुरसराय, सुधीर उर्फ सुनील विश्वकर्मा निवासी ग्राम अटरियन, थाना आटा, जिला जालौन, गनेश कुशवाहा निवासी ग्राम इसकिल, थाना एरच, को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 6 चोरी की मोटरसाइकिलें, 1450 रुपये नकद, एक देशी तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इस सफल कार्रवाई में उपनिरीक्षक ब्रजेश भार्गव, उपनिरीक्षक सूर्यकांत त्रिपाठी, कॉन्स्टेबल कृष्ण मुरारी, मंजेश, चालक आशीष दुबेदी और होमगार्ड बालादीन की अहम भूमिका रही।
काला जादू के शक में मारपीट, एक घायल
झांसी। पूंछ थाना क्षेत्र के पनारी गांव में अंधविश्वास के चलते विवाद हो गया। काला जादू करने के शक में दो पड़ोसी परिवार आमने-सामने आ गए। मामला इतना बढ़ा कि गाली-गलौज के बाद लाठी-डंडे और धारदार हथियार तक चल गए। घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, पनारी गांव निवासी चरण सिंह (42) पुत्र पर्वत ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोसी ने उसके परिवार पर काला जादू कर दिया। चरण सिंह का कहना है कि इसी काला जादू की वजह से उसके छोटे भाई की पत्नी उसे छोड़कर चली गई। इसी बात को लेकर चरण सिंह ने पड़ोसी से शिकायत की और काला जादू करने से मना किया। चरण सिंह का आरोप है कि इस बात से नाराज़ होकर विपक्षी गाली-गलौज करने लगा और उसके बाद लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में चरण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए ले गए, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। पीड़ित चरण सिंह ने पुलिस से शिकायत की है। उसने मांग की है कि विपक्षी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पूंछ थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


