Jhansi News: एक बदमाश गिरफ्तार, चोरी की तीन मोटर साइकिल व एक बुलेट बरामद

Jhansi News: गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।

Gaurav agarwal
Published on: 30 July 2025 8:52 PM IST
Jhansi News: एक बदमाश गिरफ्तार, चोरी की तीन मोटर साइकिल व एक बुलेट बरामद
X

पांच हजार रुपया में बेचता था मोटर साइकिल  (photo: social media )

Jhansi News: सीपरी बाजार पुलिस ने बाइक चोरी करने के आरोप में एक युवक को पकड़ लिया। इसकी निशानदेही पर चोरी की तीन मोटर साइकिल और एक बुलेट बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएमस मूर्ति, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम शातिर अपराधियों की तलाश में लगी थी। तभी सूचना मिली कि ग्वालियर रोड के पास एक बदमाश खड़ा है। इसके पास चोरी की मोटर साइकिल है।

इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के सूती मील के पास रहने वाले अजय रायकवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से मोटर साइकिल क्रमांक (यूपी93बीआर-8342), मोटर साइकिल क्रमांक (यूपी 93एएच-2515), मोटर साइकिल क्रमांक (यूपी93 एएम-7660) व बुलेट बरामद की है। पुलिस के मुताबिक काफी दिनों से वह मोटर साइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।

मोबाइल फोन चोर को पांच माह का कठोर कारावास

रेलवे कोर्ट ने मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में दोषी मानते हुए अभियुक्त को पांच माह का कठोर कारावास और पांच सौ रुपये के अर्थदंड से दंडित किया। मालूम हो कि जीआरपी झांसी ने दतिया के पास रहने वाले दीपक शर्मा उर्फ दीपू को रेलयात्री का मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे जेल भेजा गया था। बाद में अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया था।


हरियाली क्वीन बनी मनीषा

अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के तत्वावधान में हरियाली तीज का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन महिला नगर अध्यक्ष श्रीमती मुन्नी कुशवाहा की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें समाज की अनेक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माधोगढ़ विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती शीतल कुशवाहा रहीं। विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती सुशीला कुशवाहा और श्रीमती जय श्री कुशवाहा भी उपस्थित थीं, जिन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 'हरियाली क्वीन' प्रतियोगिता रही, जिसमें श्रीमती मनाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि श्रीमती सुषमा द्वितीय और श्रीमती श्वेता तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजेता बहनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज की विभिन्न महिलाएं, जिनमें ब्रज माला, सुनीता, राधा, अर्चना, भगवती, रानी, भारती, नीता, मनीषा, नीलम, नीलू, कुसुम, उपस्थित रहीं और हरियाली तीज के पारंपरिक उल्लास का अनुभव किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती विनीता कुशवाहा ने किया, और अंत में श्रीमती कमलेश कुशवाहा ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!