TRENDING TAGS :
Jhansi News: श्रावण मास में हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल: मोंठ में कांवड़ियों का मुस्लिम भाइयों ने किया स्वागत, 75 कि.मी. साथ चले
Jhansi News: मोंठ कस्बे के निवासी पवन रायकवार अपने 15 साथियों के साथ ओरछा स्थित रामराजा सरकार के मंदिर से 75 किलो की कांवड़ में पवित्र जल भरकर, 75 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर सोमवार को मोंठ पहुंचे।
Jhansi News
Jhansi News: श्रावण मास में जहां शिवभक्त कांवड़ लेकर दूर-दराज से जल भरकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने आते हैं, वहीं झांसी के मोंठ में इस बार धार्मिक सौहार्द और भाईचारे की एक खूबसूरत मिसाल देखने को मिली। मोंठ कस्बे के निवासी पवन रायकवार अपने 15 साथियों के साथ ओरछा स्थित रामराजा सरकार के मंदिर से 75 किलो की कांवड़ में पवित्र जल भरकर, 75 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर सोमवार को मोंठ पहुंचे।
करीब 16 घंटे की इस कठिन यात्रा के बाद सभी कांवड़ियों ने शाहपुर स्टैंड के पास स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। खास बात यह रही कि इस दौरान कई मुस्लिम भाइयों ने न सिर्फ कांवड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया, बल्कि उन्हें मिठाइयां भी खिलाईं और फूल मालाओं से सम्मानित किया।
साबिर मंसूरी सहित अन्य मुस्लिम युवाओं ने कांवड़ियों को मिठाई खिलाकर उनकी हौसलाअफजाई की। कांवड़ियों के दल में शामिल सत्यम शर्मा ने बताया कि उनकी यात्रा में निक्की और विक्की, जो मुस्लिम समुदाय से हैं, ने पूरा सहयोग किया। पूरे रास्ते उनका साथ दिया, जल और फल वितरित किए और थकान मिटाने में मदद की।
सत्यम शर्मा ने कहा कि "धर्म इंसान को जोड़ने का काम करता है, न कि तोड़ने का। हमारी यात्रा में निक्की और विक्की ने जिस तरह साथ दिया, वह मिसाल है।"
साबिर मंसूरी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मोंठ नगर के युवाओं ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि यहां हर त्यौहार, हर पर्व सभी मिलजुलकर मनाते हैं। इस भाईचारे और सौहार्द की मिसाल को देख लोगों में खुशी का माहौल रहा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge