×

प्रयागराज बना 'एकता' की पहचान, मंदिर ने मोहर्रम में दिखाया भाईचारा, Video वायरल

Prayagraj News: प्रयागराज में हिंदू मंदिर में मौजूद लोगों ने मुस्लिम समुदाय के मोहर्रम जुलूस में शामिल लोगों पर पानी छिड़काया, जिससे उन्हें गर्मी से राहत मिली। इसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Gausiya Bano
Published on: 7 July 2025 10:06 AM IST
Prayagraj News
X

Prayagraj News 

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में अक्सर राजनीति के नाम पर हिंदू मुस्लिम के बीच नफरत की दीवार खड़ी करने की कोशिश की जाती है। लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि आज भी आम लोग मोहब्बत और भाईचारे से जीना चाहते हैं। ऐसा ही दिल को छू देने वाला नजारा यूपी के प्रयागराज शहर में भी देखने को मिला। यहां मोहर्रम के मौके पर जब ताजिए का जुलूस निकाला जा रहा था, तब मौसम काफी ज्यादा उमस भार और गर्म था। जुलूस में शामिल लोगों के चेहरों पर गर्मी और थकान साफ झलक रही थी। इस बीच हिंदू भाइयों ने कुछ ऐसा किया, जिसने सबका दिल जीत लिया।

मंदिर के लोगों ने मोहर्रम जुलूस में शामिल लोगों को पहुंचाई राहत

प्रयागराज में जब ताजिए का जुलूस निकाला जा रहा था, तब यहां रास्ते में एक शिव मंदिर पड़ा। जैसे ही जुलूस मंदिर के पास से गुजरा, मंदिर में मौजूद लोगों ने छत से पाइप और बाल्टियों के जरिए जुलूस में चल रहे लोगों पर ठंडा पानी बरसाना शुरू कर दिया। यह देखकर जुलूस में शामिल लोग हैरान रह गए। गर्मी से बेहाल जुलूस में शामिल लोग इस ठंडे पानी की फुहारों में भीगते चले गए, जिससे उन्हें तपती गर्मी से राहत मिली। कई लोगों ने तो हाथ जोड़कर मंदिर के लोगों का धन्यवाद भी किया।

यह नजारा गंगा-जमुनी तहजीब की जिंदा मिसाल है। यह वही प्रयागराज है, जिसे धर्म, संस्कृति और भाईचारे के लिए जाना जाता है। यहां एक हिंदू मंदिर की ओर से मुस्लिम समुदाय के मोहर्रम जुलूस में शामिल लोगों को राहत देने के लिए पानी छिड़का गया, जो दिखाता है कि इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है।

इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों और प्रशासन ने भी इस पहल की सराहना की। कुछ लोगों ने कहा कि यही तो प्रयागराज की असली पहचान है- जहां मंदिर और मस्जिद एक ही रास्ते पर चल सकते हैं, जहां दिलों में जगह हो, वहां दीवारें नहीं होतीं। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारत की ताकत उसकी एकता में है और प्रयागराज ने आज इंसानियत, मोहब्बत और आपसी सम्मान की वो तस्वीर पेश की, जो हर दिल को छू जाए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story