TRENDING TAGS :
Jhansi: जेल में कृष्ण जन्मोत्सव, कैदियों में बही भक्ति गंगा
Jhansi: जिला कारागार में भक्तिमय माहौल, धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी
Jhansi: jail-krishna-janmashtami-celebration (image from Social Media)
Jhansi: जिला कारागार में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर कारागार परिसर में श्रीकृष्ण कथा एवं ज्ञानवर्धक पुस्तकों के वितरण का विशेष आयोजन किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान जेल का वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति से सराबोर रहा।
जन्माष्टमी का यह पावन पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि श्रीकृष्ण ने धरती पर अवतार लेकर अधर्म का नाश और धर्म की पुनःस्थापना का संदेश दिया। इसी प्रेरणा को आत्मसात करने के लिए कारागार में बंद कैदियों ने श्रीकृष्ण लीला और कथा का रसपान कर आत्मिक आनंद प्राप्त किया।
आयोजन का उद्देश्य कैदियों के हृदय में भक्ति, करुणा, क्षमा और सत्य की भावना को पुनः जाग्रत करना रहा। कथा वाचन के दौरान जब श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंग सुनाए गए तो पूरा वातावरण मधुर और पवित्र हो उठा। कैदियों ने अनुभव किया कि जैसे बंसी की धुन गोप-गोपियों को आनंदित करती थी, वैसे ही कथा के अमृत वचनों ने उनके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और नई दिशा का संचार किया।
इसी क्रम में इच्छुक कैदियों को श्रीरामचरितमानस सहित कई अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तकों का निःशुल्क वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में शामिल सभी बंदियों ने इसे आत्मा के कल्याण और जीवन सुधार की दिशा में एक प्रेरक पहल बताया।
जिला जेल अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों का उद्देश्य कैदियों को नई सोच, नई ऊर्जा और समाज में पुनः सकारात्मक भूमिका निभाने की प्रेरणा देना है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!