TRENDING TAGS :
Jhansi News: कम वसूली पर भड़के जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, कर विभागों को निर्देश – वसूली बढ़ाएं, जीएसटी चोरी और ओवरलोडिंग पर करें सख्त कार्रवाई
Jhansi News: जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कर-करेत्तर की समीक्षा करते हुए वाणिज्य कर विभाग की कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि प्रयास किए जाते तो वसूली इस माह और बढ़ाई जा सकती थी।
कम वसूली पर भड़के जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, कर विभागों को निर्देश (photo: social media )
Jhansi News: जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कर-करेत्तर की समीक्षा के दौरान वाणिज्य कर विभाग, आबकारी, परिवहन विभाग एवं स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा मासिक लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम होने पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने विभाग के अधिकारियों को वसूली बढ़ाए जाने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कर-करेत्तर की समीक्षा करते हुए वाणिज्य कर विभाग की कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि प्रयास किए जाते तो वसूली इस माह और बढ़ाई जा सकती थी। उन्होंने जीएसटी चोरी के प्रयासों को रोके जाने के निर्देश दिए। राज्य कर विभाग इस वर्ष का लक्ष्य 1671.19 करोड़ शासन द्वारा आवंटित किया गया है विभाग द्वारा जुलाई में 141.57 करोड़ के सापेक्ष मात्र 81.39 करोड़ की वसूली जो मासिक लक्ष्य से 60 करोड़ रुपए कम है।
जिलाधिकारी ने मालकर, वाहन कर, यात्री कर की समीक्षा करते हुए माह के लक्ष्य 15.75 करोड़ के सापेक्ष 10.31 करोड़ वसूली पर असंतोष व्यक्त किया और वसूली को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने राज्य उत्पाद शुल्क (आबकारी) विभाग की समीक्षा करते हुए विभाग द्वारा मासिक लक्ष्य से लगभग 08 करोड़ रुपए की कम वसूली होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बैठक में दुकानों के बाहर अथवा सार्वजनिक स्थलों पर खड़े होकर मदिरा पान करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
धातुकर्म विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने अलोह खनन तथा धातुकर्म विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि क्षेत्र में बैरियर लगाकर लगातार रैंडमली वाहनों की चैकिंग किया जाना सुनिश्चित किया जाए और ओवरलोडिंग वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए। विभाग द्वारा माह में 22.46 करोड़ के सापेक्ष 13.38 करोड़ की वसूली को और बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में माइंस इंस्पेक्टर नी बताया कि जुलाई माह में विभाग द्वारा 74 छापामार कार्यवाही की गयी, कार्यवाही में 27.15 लाख रुपये की राशि जमा कराई गई, जो पिछले वर्ष से अधिक है। जिलाधिकारी ने तहसील मोंठ में आबकारी विभाग की आरसी जो प्रशांत राजा पुत्र उदल सिंह ग्राम बसोना के नाम लगभग 37 लाख से अधिक की है, उसे एसडीएम मोंठ को जल्द-से-जल्द वसूले जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी न्याय अरुण कुमार गौड़, एसडीएम सदर गोपेश तिवारी, एसडीएम टहरौली गौरव आर्या, एसडीएम मोंठ अवनीश तिवारी, एसडीएम मऊरानीपुर प्रदीप कुमार, एसडीएम गरौठा सुनील कुमार सहित व्यापार कर, आबकारी विभाग, खनिज विभाग,परिवहन , विभाग एंव समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!