TRENDING TAGS :
Azamgarh News: कम वसूली पर सख्त एडीएम: पांच अमीनों पर होगी कार्यवाही, निर्देश जारी
Azamgarh News: कम वसूली पर आजमगढ़ के एडीएम ने पांच अमीनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में वसूली बढ़ाने को लेकर कड़े निर्देश जारी हुए।
कम वसूली पर सख्त एडीएम: पांच अमीनों पर होगी कार्यवाही, निर्देश जारी (Photo- Newstrack)
Azamgarh News: आजमगढ़ में राजस्व वसूली की धीमी प्रगति पर कड़ा रुख अपनाते हुए अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गंभीर सिंह ने पांच अमीनों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। 13 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि अमीनों द्वारा वसूली कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ऑनलाइन पोर्टल पर समय से करें रिपोर्टिंग
एडीएम ने समस्त अमीनों को निर्देशित किया कि वे ऑनलाइन पोर्टल पर अमीनवार लक्ष्य के सापेक्ष वसूली को अपडेट करें और समय से पोस्टिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मदवार वसूली रसीदों को DCR रजिस्टर में चस्पा कर निरीक्षण हेतु तहसीलदार अथवा उप जिलाधिकारी को प्रस्तुत करें।
बड़े बकायेदारों पर चलाएं विशेष अभियान
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बड़े बकायेदारों की पहचान कर उनके खिलाफ चल एवं अचल संपत्ति की कुर्की, नीलामी और गिरफ्तारी जैसी कार्यवाही करें ताकि वसूली को प्रभावी बनाया जा सके।
राज्य वित्त व विद्युत देयों में हो समेकित कार्यवाही
राज्य वित्त और विद्युत देयों की वसूली को लेकर उन्होंने संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर प्रभावी अभियान चलाने के निर्देश दिए। पटल सहायकों को मदवार वसूली रजिस्टर परिषदादेश के अनुसार तैयार कर माहांत में प्रस्तुत करने को कहा गया।
कम वसूली करने वाले अमीनों पर कार्रवाई तय
बैठक में निर्देशित किया गया कि तहसील के सबसे कम वसूली करने वाले पांच अमीनों की सूची तैयार कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करें और पटल या हल्का परिवर्तन का प्रस्ताव भी तैयार करें।
उपस्थित रहे ये अधिकारी
समीक्षा बैठक में उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, मुख्य राजस्व लेखाकार, समस्त संग्रह स्टाफ तथा तहसील सदर में तैनात सभी संग्रह अमीन उपस्थित रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!