Jalaun News: रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया एडीओ, एंटीकरप्शन टीम ने की कार्यवाही

Jalaun News: मामले की शिकायत पीड़ित ने एंटीकरप्शन टीम से की थी। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर यह कार्यवाही की।

Uzma
By Uzma
Published on: 6 Aug 2025 7:17 PM IST (Updated on: 6 Aug 2025 7:19 PM IST)
X

Jalaun News: जालौन में भ्रष्टाचार निवारण संगठन झांसी इकाई की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने डकोर ब्लॉक में तैनात सहायक विकास अधिकारी उधोग एवं व्यवसाय को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उक्त अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत में किये गए विकास कार्यों के भुगतान के एवज में ग्राम प्रधान से रुपयों की मांग की जा रही थी।

जानकारी के अनुसार मामले की शिकायत पीड़ित ने एंटीकरप्शन टीम से की थी। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर यह कार्यवाही की। मनरेगा कार्य के मामले को लेकर डकोर ब्लॉक के ग्राम कुइया मजरा मौखरी निवासी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आकाश कुमार पुत्र राजकुमार ने बताया कि उसने गांव में मनरेगा एवं अन्य मदों से विभिन्न विकास कार्य कराए थे। जिनकी लागत 8 लाख 55 हजार रुपये थी। जिसके भुगतान के लिए डकोर विकास खंड में तैनात सहायक विकास अधिकारी उधोग एवं व्यवसाय रमेश चंद्र उदैनिया उससे 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे। रिश्वत न देने पर उनके द्वारा भुगतान नही किया जा रहा था। मामले की शिकायत पीड़ित ने झांसी एंटीकरप्शन टीम से की थी।

15 हजार रुपए की रिश्वत

जिसको लेकर बुधवार को झांसी से शादाब खान के नेतृत्व में आई टीम ने डकोर ब्लॉक परिसर से रमेश चंद्र उदैनिया को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद टीम आरोपी अधिकारी को उरई कोतवाली लेकर आई और उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गई। झांसी से आई टीम में श्याम मौर्य, इरशाद खां, राहुल कुशवाहा, ओमकार सिंह, कमल, विनय कुमार त्रिवेदी, जितेंद्र सिंह शामिल रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!