TRENDING TAGS :
Varanasi News: खाद्यान्न घोटाले का आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी गिरफ्तार
Varanasi News: बलिया के खाद्यान्न घोटाले में फरार ग्राम पंचायत अधिकारी सूरश्याम सिंह को EOW वाराणसी टीम ने गिरफ्तार किया। अभियुक्त पर 27 लाख रुपये गबन का आरोप है।
खाद्यान्न घोटाले का आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Varanasi News: वाराणसी — वर्ष 2002 से 2005 के मध्य संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत बलिया जनपद के बांसडीह ब्लॉक में कराए गए निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार के एक मामले में फरार अभियुक्त को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
घोटाले में 27 लाख रुपये के गबन का आरोप
सरकारी योजनाओं के तहत कराए गए मिट्टी कार्य, नाली, खड़ंजा, संपर्क मार्ग, सीसी व पुलिया निर्माण में मानकों की अनदेखी और अपूर्ण कार्य पाए गए थे। आरोप है कि ब्लॉक स्तर के अधिकारियों व कोटेदारों ने आपसी मिलीभगत से फर्जी मस्टर रोल तैयार कर फर्जी श्रमिकों को दिखाकर खाद्यान्न का गबन किया। कुल 27 लाख रुपये के सरकारी धन की हेराफेरी की गई।
कुल 19 अभियुक्तों में एक की गिरफ्तारी
इस मामले में कुल 19 लोगों की संलिप्तता पाई गई थी। गिरफ्तार अभियुक्त सूरश्याम सिंह, उस समय बलिया जिले के बांसडीह ब्लॉक में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर तैनात थे। उन्होंने अन्य सह-अभियुक्तों के साथ मिलकर फर्जी मस्टर रोल तैयार किया और खाद्यान्न वितरण का फर्जीवाड़ा किया।
वाराणसी में हुई गिरफ्तारी
उत्तर प्रदेश शासन की प्राथमिकता में शामिल इस प्रकरण में आरोपी सूरश्याम सिंह पुत्र स्व. गंगाराम सिंह, वर्तमान निवासी विशाल नगर (उपासना नगर), अखरी, थाना रोहनिया, वाराणसी को मंगलवार 22 जुलाई को शाम 4:00 बजे अखरी चौराहे के पास से ईओडब्ल्यू वाराणसी सेक्टर की क्रैक टीम ने गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
अभियुक्त के खिलाफ मु.सं. 65बी/2006 में भारतीय दंड संहिता की धाराएं 409, 419, 420, 467, 468, 471, 218, 201, 120बी, 34 तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(2) के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट, वाराणसी में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा, निरीक्षक सहजानंद श्रीवास्तव, मुख्य आरक्षी हेमंत सिंह और मुख्य आरक्षी विनोद यादव शामिल रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!