TRENDING TAGS :
Jhansi News: वार रूम से लेकर प्लेटफॉर्म तक — झांसी मंडल की सतर्क निगरानी से हो रही सुरक्षित यात्रा
Jhansi News: झांसी मंडल में वार रूम और प्लेटफॉर्म से लगातार निगरानी, त्योहारों में यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित
झांसी मंडल की सतर्क निगरानी से हो रही सुरक्षित यात्रा (photo: social media )
Jhansi News: छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए झांसी रेल मंडल द्वारा व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के निर्देशन में मंडल में कुल 46 विशेष रेलगाड़ियाँ तथा 20 ऑन डिमांड रेलगाड़ियाँ संचालित की जा रही हैं, जिससे यात्रियों को गंतव्य तक सुगम एवं सुरक्षित यात्रा सुविधा मिल सके। रविवार (26 अक्तूबर 2025) को भी हज़रत निजामुद्दीन के लिए दो ऑन डिमांड ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
अत्यधिक भीड़ वाले ट्रेनों में रेलवे सुरक्षा बल के जवान सतत गश्त कर यात्रियों की सहायता कर रहे हैं। साथ ही आरपीएफ एवं जीआरपी टीमें मिलकर निरंतर मॉनिटरिंग कर रही हैं ताकि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। स्थिति की रियल-टाइम निगरानी हेतु दो वार रूम स्थापित किए गए हैं — एक वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर तथा दूसरा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में। इन वार रूम में वरिष्ठ अधिकारी 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रहे हैं और प्रत्येक समस्या का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है।
स्टेशन पर यात्रियों को सहायता प्रदान करने हेतु आरपीएफ जवान प्लेटफार्मों पर सक्रिय रूप से तैनात हैं, जो ट्रेनों में चढ़ने और उतरने में यात्रियों को सहायता दे रहे हैं। लगातार जन-सूचनाएँ एवं घोषणाएँ की जा रही हैं ताकि आरक्षित कोचों में बिना टिकट कोई यात्री प्रवेश न करे। वहीं, पार्किंग एरिया में वाणिज्य निरीक्षकों द्वारा भी निगरानी रखी जा रही है, जिससे स्टेशन परिसर में सुव्यवस्था बनी रहे।
भीड़ को देखते हुए दो अनारक्षित विशेषट्रेनें चलाई जाएंगी
झांसी। त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए झांसी रेल मंडल द्वारा विशेष रेल व्यवस्थाएँ की गई हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए झांसी मंडल से नई दिल्ली के बीच दो एकतरफा अनारक्षित विशेष ट्रेनें संचालित की जाएंगी। इन ट्रेनों के संचालन से त्योहार के समय यात्रियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा।
ट्रेन संख्या 04185 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – नई दिल्ली अनारक्षित विशेष (एकतरफा) रविवार, 26 अक्तूबर 2025 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से समय 15:45 बजे नईदिल्ली के लिए रवाना होगी। इसी तरह दूसरी ट्रेन संख्या 04187 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – नई दिल्ली अनारक्षित विशेष (एकतरफा) रविवार की रात आठ बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से रवाना की जाएगी।
मंडल रेल प्रबंधक ने किया बबीना यार्ड का निरीक्षण
मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने बबीना यार्ड का निरीक्षण किया। जिसमें ट्रेन संचालन के महत्वपूर्ण पहलुओं को परखा गया। इस दौरान लेवल क्रॉसिंग गेट, यूएसएफडी कार्यप्रणाली और यात्री सुविधाओं से संबंधित विषयों पर गहनता से निरीक्षण किया गया। यूएसएफडीयूएसएफडी का मतलब अल्ट्रासोनिक फ्लॉ डिटेक्शन है, जिसका उपयोग ट्रैक में आंतरिक खामियों और दोषों का पता लगाने के लिए किया जाता है, विशेष रूप से रेलवे पटरियों और वेल्ड्स में। यह तकनीक अल्ट्रासोनिक ध्वनि तरंगों का उपयोग करके रेल पटरी के अंदर "देखने" और किसी भी संभावित दरार, फ्रैक्चर या अन्य समस्याओं का पता लगाने के लिए उपयोग की जाती है।
मंडल रेल प्रबंधक का यह निरीक्षण रेलवे की सुरक्षा और सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें और ट्रेन संचालन सुरक्षित तरीके से हो सके। इस तरह के निरीक्षण से रेलवे की सुरक्षा, संरक्षा और कार्यक्षमता में सुधार होता है। इससे स्टेकहोल्डर और यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान किया जा सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


