TRENDING TAGS :
Jhansi News: रेलवे अफसर बने पेटी कॉन्ट्रैक्ट, हंगामा करने वाले दो कर्मचारी हटाए गए
Jhansi News: एशिया के सबसे बड़े रेल कारखाना का रेलवे अफसर पेटी कॉन्ट्रेक्टर बन गए हैं। यह लोग बड़ी कंपनियों का काम दूसरे के नाम से संभाल रहे हैं।
रेलवे अफसर बने पेटी कॉन्ट्रेक्टर (photo: social media )
Jhansi News: एशिया के सबसे बड़े रेल कारखाना के रेलवे अफसर पेटी कॉन्ट्रेक्टर बन गए हैं। इस मामले को रेलवे अफसरों ने गंभीरता से लिया है। इस पूरे मामले की गोपनीय स्तर से जांच करवाई जा रही हैं। वहीं, कंपनी ने काम के दौरान बवाल करने वाले दो कर्मचारियों को हटा दिया है।
एशिया के सबसे बड़े रेल कारखाना का रेलवे अफसर पेटी कॉन्ट्रेक्टर बन गए हैं। यह लोग बड़ी कंपनियों का काम दूसरे के नाम से संभाल रहे हैं। इनमें कई एसएसई, टेक्नीशियन आदि लोग शामिल हैं। आरोप है कि श्रमिकों से जबरन काम करवाते हैं। काम न करने पर नौकरी से निकाल देने की धमकियां देते हैं। इस मामले में कुछ लोगों ने मुख्य कारखाना प्रबंधक आदि से शिकायत करते हुए जांच किए जाने की मांग की थी। रेलवे अफसर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गोपनीय स्तर से जांच करवाने के निर्देश दिए हैं। इन कार्रवाई को लेकर वहां काम करने वाले एसएसई में हड़कंप मचा हुआ है।
अग्रवाल इंजीनियरिंग वर्कशॉप हैदराबाद के सुपरवाइजर ने मुख्य कारखाना प्रबंधक को पत्र भेजा है। पत्र में कहा है कि यह फर्म को, रेलवे के अफसरों व रेलवे के कर्मचारियों को बदनाम करने व अनैतिक दवाब बनाने की कोशिश है, फर्म अपने सुपरवाइजर रख कर काम करवा रही है, फर्म के लिए काम करने वाला एक कर्मचारी फर्म से बहुत दिनों से पेटी कांट्रेक्ट चाह रहा था, अभी अगस्त के दूसरे हफ्ते में भी उसने फर्म फिर कहा, फर्म ने स्पष्ट माना कर दिया, उसने फर्म को धमकी दी कि उसकी वजह से ही काम हो रहा है, सारे दूसरे कर्मचारी उसकी वजह से ही काम कर रहे है, मैं पूरा काम बंद कर दूंगा, और उसने 22 अगस्त 25 को सभी कर्मचारी को आने से मनाकर दिया। केवल एक कर्मचारी संदीप आया, उसने यही बता की धर्मेन्द्र ने सब को मना किया व मना करवाया है, तब फर्म ने उसी दिन दूसरे वर्कर बुलाए और काम पूरा कराया। धीरे धीरे सभी कर्मचारी काम पर आ गए लेकिन धर्मेन्द्र नहीं आया। वह पेटी पर ठेका देने की कहता रहा । बाद में दोनों कर्मचारियों की कंपनी से हटा दिया है। उसका कहना है कि रेलवे ऑफिसर की ड्यूटी है कि काम नियम के अनुसार करवाए व जांच करें।
निलंबित एसएसई को एसएफ-5 जारी, जांच शुरु
वैगन मरम्मत कारखाना झांसी के यार्ड इंचार्ज ( एसएसई) आफाक अहमद को निलंबित कर दिया है। साथ ही उसे एसएफ-5 आरोप पत्र जारी किया है। इसको लेकर रेलवे वर्कशॉप में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं रेलवे सूत्रों का कहना है कि अब एसएसई का स्थानांतरण दूसरे स्थान के लिए किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरु हो गई है। मालूम हो कि एसएसई बीते दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले को रेलवे मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!