TRENDING TAGS :
Jhansi News: चार दर्दनाक घटनाएं: पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला, सड़क हादसे में की मौत
Jhansi News: झांसी में पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला, पिता-पुत्र में विवाद, सड़क हादसों और ट्रक भिड़ंत में कई लोग घायल, एक चालक की मौत।
चार दर्दनाक घटनाएं: पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला, सड़क हादसे में की मौत (Photo- Newstrack)
Jhansi News: झांसी। गरौठा थाना क्षेत्र में एक भयावह घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। गरौठा निवासी 27 वर्षीय सफीना पर उसके पति शनि ने अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया। सफीना खून से लथपथ हालत में गिर पड़ी और तुरंत गंभीर हालत में गुरसरांय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, सफीना का निकाह करीब चार साल पहले मऊरानीपुर निवासी शनि पुत्र कय्यूम राइन से हुआ था। शादी के बाद से ही दंपत्ति के बीच कलह चल रही थी। तनाव बढ़ने पर सफीना को उसके मायके गरौठा बुला लिया गया था और तलाक का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। सफीना अपने तीन वर्षीय बेटी के साथ गरौठा में रहकर ब्यूटी पार्लर चला रही थी, जो कोतवाली के नजदीक स्थित है। आज शनि अचानक पार्लर पहुंचा और सफीना के गले व गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए। हमले से आसपास दहशत फैल गई। लोग ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सफीना के मामा और अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही शनि द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। फिलहाल, घायल सफीना की हालत नाजुक बताई जा रही है। गरौठा कोतवाली प्रभारी बलिराज शाही ने बताया कि महिला के गले व गाल के पास गहरे घाव हैं और आरोपी की तलाश जारी है।
राशन कार्ड विवाद में पिता ने पुत्र पर हमला
टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम सितोरा में राशन कार्ड से जुड़े विवाद ने एक परिवार में गंभीर घटना को जन्म दे दिया। जानकारी के अनुसार, पिता प्यारे लाल ने अपने पुत्र पुष्पेंद्र अहिरवार (35 वर्ष) पर फरसे से हमला कर दिया। इस वार के परिणामस्वरूप पुष्पेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पर परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय भेजा। वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक रजनीश यादव और स्वास्थ्यकर्मी नमन ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। पुष्पेंद्र की हालत नाजुक देख, डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों और परिजनों के अनुसार, यह घटना राशन कार्ड में नाम कटने को लेकर हुई तीखी बहस का नतीजा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरोपी पिता के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया चलाने की संभावना जताई जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे पारिवारिक विवाद अक्सर छोटी-छोटी बातों को बड़े संकट में बदल देते हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस को इस तरह के मामलों में पहले से ही सतर्क रहने की सलाह दी जाती है ताकि गंभीर परिणामों से बचा जा सके। यह घटना न केवल राशन कार्ड से जुड़े विवादों की संवेदनशीलता को उजागर करती है, बल्कि पारिवारिक तनाव और घरेलू हिंसा के खतरे को भी सामने लाती है
बाइक सवार माँ-बेटे को बुलेरो कार ने मारी टक्कर
नगर के लोहिया पुल के पास एक सड़क हादसा हो गया। बंका पहाड़ी निवासी माँ-बेटा बाइक से गुरसराय आ रहे थे, तभी पीछे से आ रही बुलेरो कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि बेटा मामूली चोटों से बच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुलेरो कार काफी तेज रफ्तार में थी और लोहिया पुल पर अचानक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही माँ-बेटा सड़क पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत घायलों को संभाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय पहुंचाया। घायलों की पहचान मालती देवी (45) पत्नी राजकुमार तथा उनके बेटे शिवम (23) पुत्र राजकुमार, निवासी बंका पहाड़ी के रूप में हुई। हादसे में मालती देवी को सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं जबकि शिवम को हल्की चोटें आईं। स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. रजनीश यादव व स्वास्थ्य कर्मी नमन ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों के अनुसार महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा सकता है।
दो ट्रकों की भिड़ंत, चालक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
मोंठ थाना क्षेत्र में एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक असंतुलित होकर सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया। यह घटना जौंरा ओवरब्रिज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई, जहाँ कानपुर से झांसी की ओर जा रहा एक ट्रक नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया।
टक्कर के बाद पीछे वाला ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि आगे वाला ट्रक मौके से फरार हो गया। यह दुर्घटना अचानक हुई और आसपास के लोग व राहगीर चौंक गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी तत्परता से घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने फंसे चालक को बड़ी मेहनत से बाहर निकाला और तत्परता से 108 टोल एंबुलेंस के माध्यम से मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया। एसडीएम अवनीश तिवारी के निर्देशानुसार तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी घटनाक्रम का मौका मुआयना किया।
चिकित्सकों ने जांच करने के बाद चालक संदीप पुत्र रामावतार निवासी गोलिया, महाराजपुर, कानपुर नगर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, क्लीनर रामचंद्र पुत्र भरोसे निवासी पुलिबैठा, नरवल, कानपुर देहात को प्राथमिक उपचार देकर बेहतर इलाज के लिए झांसी रेफर कर दिया गया। घटना के कारण एक समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया था, लेकिन पुलिस प्रशासन ने तेजी से कार्यवाही करते हुए यातायात को सुचारु रूप से संचालित कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई हेतु फरार ट्रक की तलाश जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!