TRENDING TAGS :
Jhansi News: युवक ने बेतवा नदी में लगाई छलांग, पिता की डांट से क्षुब्ध होकर उठाया कदम
Jhansi: थाना प्रभारी जेपी पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू हुई।
युवक ने बेतवा नदी में लगाई छलांग (photo: social media )
Jhansi News: जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र में युवक ने एरच पुल से सैकड़ों फीट नीचे बेतवा नदी में छलांग लगा दी। वह नदी में गिरकर लापता हो गया, पुलिस ने तलाश शुरू कर दी। पिता की डाट से क्षुब्ध होकर युवक ने यह कदम उठाया है।
जानकारी के अनुसार, एरच थाना क्षेत्र के ग्राम भदरवारा निवासी अनिकेत बाल्मिकी (21) को उसके पिता बृजबिहारी ने किसी बात को लेकर, डांट-फटकार दिया। क्षुब्ध होकर शुक्रवार करीब 10 बजे वह घर से भाग गया। सुबह करीब 11 बजे वह पूंछ थाना क्षेत्र में एरच-पुल से बेतवा नदी में कूद गया। अधिक पानी होने से वह नदी में डूबकर लापता हो गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पूंछ थाना प्रभारी जेपी पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोताखोरों की मदद से उसकी खोजबीन शुरू कर दी।
युवक के परिजनों को सूचना भेज दी गयी
पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना भेज दी। यह सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पूंछ थाना प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि "एक युवक के नदी में छलांग लगाने की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। नदी में लापता युवक की तलाश के लिए नौकाओं के साथ स्थानीय गोताखोर और पुलिस बल को तैनात किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!